Airtel के जवाब में Idea लाया ₹249 का प्लान, मिलेगा हर दिन 2GB डेटा
टेलीकॉम इंडस्ट्री में बढ़ते कॉम्पीटिशन को देखते हुए आइडिया सेल्यूलर ने एयरटेल और जियो के जवाब में नया टैरिफ प्लान उतारा है.
![Airtel के जवाब में Idea लाया ₹249 का प्लान, मिलेगा हर दिन 2GB डेटा Idea's Rs. 249 Prepaid Pack Offers 2GB Data Per Day to Take on Airtel and Jio Airtel के जवाब में Idea लाया ₹249 का प्लान, मिलेगा हर दिन 2GB डेटा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/23133110/idea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः टेलीकॉम इंडस्ट्री में बढ़ते कॉम्पीटिशन को देखते हुए आइडिया सेल्यूलर ने एयरटेल और जियो के जवाब में नया टैरिफ प्लान उतारा है. इस नए टैरिफ प्लान में आईडिया यूजर्स को 2 जीबी 3G/4G डेटा हर दिन मिलेगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल दी जा रही है. 249 रुपये की कीमत वाले इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. यानी इस प्लान में कुल 56 जीबी डेटा कस्टमर्स को मिल रहा है.
आइडिया के इस प्लान में वॉयस कॉल वास्तव में अनलिमिटेड नहीं है. ग्राहकों को हर दिन 250 मिनट फ्री और एक सप्ताह के लिए 1000 फ्री कॉलिंग मिनट मिलेंगे.
एयरटेल के हालिया लॉन्च 249 रुपये वले प्लान की बात करें तो प्लान के तहत टेलिकॉम ऑपरेटर रोज़ाना यूजर्स को 2 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड Std/Local कॉल्स दे रहा है जिसकी वैधता 28 दिनों के लिए होगी. एयरटेल यूजर्स को प्लान के तहत कुल 56 जीबी 3G व 4G डेटा दे रहा है. तो वहीं इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 100 Sms भी मिल रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)