नई दिल्लीः भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में छिड़ी डेटा वार खत्म होती नहीं दिख रही. जियो के सस्ते टैरिफ ऑफर को टक्कर देने के लिए आइडिया सेल्यूलर ने नया प्लान जारी किया है. इस प्लान में आइडिया यूजर्स के हर दिन 1.5 जीबी 4G डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैद्यता 70 दिन होगी. इस प्लान की कीमत कंपनी ने 497 रुपए है. डेटा के अलावा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी.


हालांकि वॉयस कॉल का आईडिया टू आईडिया नेटवर्क पर ही अनलिमिटेड होगा. वहीं दूसरी ओर यूजर्स को 3000 फ्री मिनट दूसरे नेटवर्क पर भी मिलेंगे. 3000 मिनट पूरे होने के बाद कॉल के पैसे लिए जाएंगे.


हाल ही में रिलायंस जियो ने ‘धन धना धन’ ऑफर उतारा था. इसमें यूजर्स को कंपनी 309 रुपए और 509 रुपए के दो प्लान दे रही है. रिलायंस जियो प्राइम के सब्सक्राइबर्स इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं इसके लिए उन्हें 309 रुपए का रिचार्ज करना होगा जिसके बाद आपको 84 दिनों के लिए 84GB डाटा मिलेगा इसके अलावा एक प्लान और है जिसकी कीमत 509 रुपए है, और इस प्लान में आपको 168GB डाटा 84 दिनों के लिए मिलेगा.


हाल ही में एयरटेल ने प्रीपेड यूजर्स के लिए 345 रुपए का प्लान पेश किया था. एयरटेल ने अपने इस प्लान में मिलने वाला डाटा को बढ़ा दिया है. इस प्लान में यूजर्स को 2GB डाटा प्रति दिन दिया जाएगा. इसके साथ ही कोई टाइम लिमिट नहीं रखी गई है जैसे इसके पहले 500MB दिन और 500MB रात के वक्त में मिल रहे थे. 2GB डेटा यूजर अपनी मर्जी से कभी भी इस्तेमाल कर सकते है. ये प्लान 28 दिन तक वैलिड होगा.


बीएसएनएल ने भी तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं जिसकी कीमत 333 रुपए से शुरु है. इन प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कंपनी 3GB डेटा हर दिन दे रही है. इस प्लान में बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को 333 रुपए के तहत 90 दिनों तक 3G स्पीड के साथ 3GB तक डेटा रोज दे रही है. इस तरह से कंपनी यूजर्स को 333 रुपए में 270GB डेटा दे रही है.


349 रुपए वाले प्लान में बीएलएनएल ग्राहकों को अपने अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल के अलावा 3G स्पीड पर 2GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा.