नई दिल्लीः Sarahah एप इस वक़्त काफी चर्चा में है. बीते कुछ दिनों में sarahah आग की तरह फैल गया है. देखते ही देखते लाखों ने इस app को डाउनलोड कर लिया. इस एप/वेब प्लेटफॉर्म के जरिए कोई भी एनोनिमस यूजर बनकर यानि अपनी पहचान को छिपाकर sarahah पर किसी को भी मैसेज भेज सकता है.
अब खबर ये है कि मैसेज करने वाले व्यक्ति की पहचान छुपी नहीं रहती , बल्कि कंपनी के सर्वर पर यूजर का कांटेक्ट नंबर डिस्प्ले हो जाता है. ये सीधे-सीधे sarahah app की प्राइवेसी पर सवाल उठा रहा हैं.
अमेरिका की बिशप फॉक्स नामक कंपनी में आईटी सिक्योरिटी विश्लेषक जाचार्य जूलियन ने कहा कि "जैसे ही आप sarahah एप में लॉग इन करते हैं ये आपकी ईमेल और फ़ोन डिटेल्स को अपने सिस्टम में पंहुचा देता है "
हांलाकि sarahah एप के फाउंडर जैन अल-अबिदीन तौफ़ीक़ का कहना है कि कॉन्टेक्ट्स लिस्ट्स को नए फीचर 'फाइंड योर फ्रेंड' के लिए अपलोड किया जा रहा था . ये फीचर अभी रिलीज़ नहीं हुआ है.