केंद्र सरकार द्वारा मोबाइल फोन पर बढ़ाए गए GST के बाद स्मार्टफोन लेना थोड़ा मुश्किल हो गया है. ऐसे में कई स्मार्टफोन्स हैं जो आपके बजट में आ सकते हैं. हम आपको बताएंगे उन फोन के बारे में जो ना सिर्फ आपके बजट में होंगे बल्कि शानदार फीचर से भी लैस होंगे.


Realme C3


मौजूद बजट रेंज के स्मार्टफोन्स की लिस्ट में Realme C3 सबसे बढ़िया ऑप्शन है. इस फोन को शानदार रिव्यू मिले हैं. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो इस स्मार्टफोन के पावर को दमदार बनाती है.


दूसरे बजट फोन की तुलना में Realme C3 की डिस्प्ले के साथ शानदार कैमरा फीचर दिए गए हैं. हालांकि इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर की कमी है. Realme C3 को जब लॉन्च किया गया था, तब 6,999 था, लेकिन हाल ही में GST लगने के बाद हुई वृद्धि हुई के बाद ये फोन आपको 7,499 मिलेगा.


Realme 3


बजट स्मार्टफोन की लिस्ट में Realme 3 को भी शामिल किया गया है. इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी + डिस्प्ले है. ये फोन मीडियाटेक हेलियो P70 SoC पर बेस्ड है. इसमें 4230mAh की बैटरी है जो अच्छी बैटरी लाइफ देती है.


फोन के पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप में है और फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच में सिंगल सेल्फी कैमरा है. Realme 3 तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, लेकिन केवल बेस वेरिएंट की कीमत 8,000 रुपये है.


Redmi 8A


भारत में Xiaomi की ओर से Redmi 8A सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. यह पापुलर Redmi 7A का सक्सेजर है. Redmi 8A का डिज़ाइन काफी शानदार है. इस फोन 6.22-इंच एचडी डिस्प्ले दी गई है. Redmi 7A की तरह इस फोन में भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 SoC पर बेस्ड है.


Xiaomi डिवाइस के दो वेरिएंट बेचता है, एक 2GB रैम के साथ और दूसरा 3GB.दोनों में 32 जीबी स्टोरेज है जिसे यूजर माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं.इसके अलावा इस फोन के पीछे केवल सिंगल कैमरा दिया गया है.


Redmi 8A की कीमत भी हाल ही में स्मार्टफोन पर GST बढ़ोतरी के बाद बढ़ गई है. बेस वेरिएंट की कीमत अब 6999 रुपये हो गई है जो पहले 6,499 थी. Redmi 8A के टॉप-एंड वर्जन की कीमत 7,499 रुपये हो गई जो पहले 6,999 रुपये थी. हालांकि अभी भी हमारे बजट में हैं.


ये भी पढ़ें


LG ने लॉन्च किया नया Style 3 स्मार्टफोन, इन स्मार्टफोन को मिलेगी चुनौती

Jio, Vodafone और Airtel के ये प्रीपेड प्लान आपके लिए हो सकते हैं बेस्ट