नई दिल्ली: जियो इस दीवाली आप के लिए कई ऑफर लेकर आ रहा है. इस फेस्टिवल सीजन में आप जियो फोन 2 खरीदने की सोच रहे हैं तो तैयार हो जाए क्योंकि यह मौका आपके लिए काफी सुनहरा साबित हो सकता है. इस फेस्टिवल सीजन में जियो अपनी फ्लैश सेल लाने जा रहा है. यह सेल पांच से 12 नवंबर तक उपलब्ध होगी. फोन को आप सीधे जियो की वेबसाइट jio.com के जरिए खरीद सकते हैं.


कंपनी के मुताबिक, यह सेल पांच नवंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसके साथ ही ग्राहक अगर जियो फोन 2 के लिए पेटीएम वॉलेट से पेमेंट करते हैं तो उन्हें तुरंत 200 रुपये कैशबेक भी मिलेगा. बता दें कि जियो की यह पहली फ्लैश सेल नहीं है. कंपनी इससे पहले भी फीचर फोन की लॉन्चिंग के साथ ही कई सेल बाजार में ला चुकी है. कंपनी ने जुलाई में एक इवेंट में फीचर फोन के अपग्रेड वर्जन को लॉन्च किया था. इस दौरान उन्होंने इसके अपग्रेडेशन के बारे में बताते हुए कहा था कि इसमें क्वार्टी कीपैड की जगह अल्फान्यूमेरिक पैड की सुविधा दी गई है.



हाल ही में टेलीकॉम जायेंट ने जियो फोन और जियो फोन 2 के लिए कई ऑफर भी पेश किए हैं जिसमें 49 रुपये में कुल 1 GB डेटा, फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 50 SMS की मुहैया कराई है. इसकी वैधता केवल 28 दिनों तक की होगी.


फेसबुक के 81 हजार यूजर्स का पर्सनल डेटा हुआ चोरी : रिपोर्ट


वहीं, दूसरे पैक 99 रुपये का है जिसमें 500 एमबी स्पीड के साथ प्रतिदिन 4 GB डेटा फ्री, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS जो पूरे 28 दिन की वैधता के साथ उपलब्ध है. आखिर में 153 रुपये का पैक भी है जिसमें प्रतिदिन 1.4 GB डेटा, फ्री वॉयस कॉल और 100 SMS सुविधा के साथ 28 दिन तक वैध रहेगा. इन सभी पैक को रिचार्ज कराने पर जियो के कॉम्प्लिमेंट्री एप्प का सबस्क्रपिशन फ्री मिलेगा.


जियो फोन 2 के फीचर्स
यह एक स्मार्ट फीचर फोन है. इसमें क्वर्टी कीबोर्ड दिया गया है. इस फोन में 512 एमबी रैम और 4 GB इनबिल्ट स्टोरेज भी है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन KaiOS पर चलता है. इसमें 2000 एमएएच पावर का बैटरी बैकअप भी मौजूद है.


यौन उत्पीड़न को लेकर Google के कर्मचारी आज करेंगे वॉकआउट


स्पेसिफिकेशन्स
जियो फोन 2 में 4G वीओएलटीई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स भी हैं. पिछले जियो फोन से तुलना की जाए तो दोनों के डिजाइन में काफी फर्क है. फोन में 4 नेविगेशन बटन मिलते हैं जो ब्लैकबेरी के फोन्स की याद दिलाते हैं. इस बार नए फोन का डिस्प्ले भी पहले से बड़ा रखा गया है.