स्मार्टफोन और लैपटॉप की बैटरी से हैं परेशान तो इन टिप्स से बनाएं बैटरी लाइफ को बेहतर
घंटो घंटो इस्तेमाल होते रहने से इसका असर लैपटॉप या स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ पर भी पड़ रहा है. जिससे जल्दी बैटरी खत्म होने, खराब होने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं.
कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन से बच्चों के स्कूल से लेकर बड़ों के ऑफिस तक का काम लैपटॉप पर आ गया है. नतीजा घंटो घंटो इस्तेमाल होते रहने से इसका असर लैपटॉप या स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ(Smartphones Battery life) पर भी पड़ रहा है. जिससे जल्दी बैटरी खत्म होने, खराब होने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं. वहीं जैसे जैसे ये गैजेट्स पुराने होंगे और भी परेशान करना शुरु कर देंगे. लिहाजा आज हम कुछ ऐसी टिप्स. आपको दे रहे हैं जिसके जरिए आपके गैजेट्स की बैटरी पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी और उसकी लाइफ भी बढ़ेगी.
बैटरी लाइफ के लिए ध्यान में रखें ये बातें
1. तापमान
इसका सीधा मतलब है कि जिस भी डिवाइस का इस्तेमाल करें उसे ज्यादा तापमान में न रखें. 30 डिग्री सेल्सियस से अगर तापमान ऊपर जाता है तो समझ जाइए ये उस डिवाइस के लिए खतरे की घंटी है. वहीं लैपटॉप जब भी इस्तेमाल करें तो कूलिंग पैड का इस्तेमाल करें ताकि लैपटॉप की गर्म हवा आसानी से पास हो सके.
2. फोन में बंद रखें लोकेशन ऐप
अगर ये ऐप ऑन रहती है जो जीपीएस मोड को बार बार इस्तेमाल कर आपकी लोकेशन को ट्रैक करती रहती है. इसका सीधा असर पड़ता है स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ पर. इसीलिए जरुरी ना हो तो लोकेशन ट्रैकिंग फीचर को ऑफ करके रखें.
3. एक साथ पूरा ना करें चार्ज
आमतौर पर हम लोगों को लगता है कि फोन या लैपटॉप जैसी डिवाइस को तभी चार्ज करते हैं जब बैटरी पूरी खत्म होने वाली हो या हो चुकी हो. लेकिन ये बैटरी के लिए ठीक नहीं है. एक रिसर्च में बताया गया है कि किसी भी डिवाइस की बैटरी को पूरा खत्म न होने दें बल्कि आधा खत्म होने पर ही चार्ज कर लें इससे बैटरी लाइफ मजबूत होती है.
4. डिस्प्ले से जुड़ी इस बात पर दे ध्यान
जहां जरुरत ना हो वहां पर स्मार्टफोन और लैपटॉप की ब्राइटनेस को कम करके भी बैटरी को बचाया जा सकता है. जैसे धूप में ज्यादा ब्राइटनेस की जरुरत होती है लेकिन घर के कमरे में कम ब्राइटनेस से भी का चलाया जा सकता है. इसका सीधा असर बैटरी पर पड़ता है. कम ब्राइटनेस रखने से बैटरी लाइफ स्ट्रॉन्ग होती है.
5. फ्लाइट मोड करें यूज़
स्मार्टफोन और आजकल तो लैपटॉप में भी फ्लाइट मोड का ऑप्शन मिलता है लेकिन हममे से कितने लोग इसका इस्तेमाल जानते हैं. शायद बहुत कम. लेकिन ये फीचर बहुत काम का है. दरअसल, आप अगर किसी ऐसी जगह पर हैं जहां नेटवर्क नहीं होता या नहीं है तो आपको एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे ना केवल बैटरी बचती है बल्कि बैटरी लाइफ भी ठीक रहती है. खासतौर से फ्लाइट में इसका इस्तेमाल जरुर करना चाहिए.