नई दिल्लीः रिलायंस जियो ने प्राइम मेंबरशिप की डेडलाइन बढ़ा कर 15 अप्रैल कर दी है और कंपनी के जियो समर सरप्राइज ने इसके यूजर्स को मेंबरशिप लेने की एक बड़ी वजह दी है. लेकिन अगर नेटवर्क या किसी और कारणों से आप जियो के अपने नंबर को जारी नहीं रखना चाहते या आप प्राइमरी तौर पर कोई और टेलीकॉम ऑपरेटर की सिम इस्तेमाल करते हैं, तो इन टैरिफ प्लान्स की भीड़ से हम वो प्लान आप के लिए लाए हैं जो आपको कतई जियो से कम फायदा नहीं देंगे. इन प्लान को आप अपनी जरुरत के हिसाब से अपने नंबर के लिए चुन सकते हैं.



एयरटेल का 345 प्लानः अगर आप एयरटेल के प्रीपेड यूजर हैं तो आपको 345 रुपये में 1 जीबी डेटा हर दिन के हिसाब से डेटा मिलेगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग फ्री होगी. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों के लिए होगी. इस हिसाब से कस्टमर को 28 जीबी डेटा मिलेगा. इस पैक में 500 एमबी दिन और 500 एमबी की FUP लिमिट होगी.


एयरटेल 549 प्लानः इस प्लान में यूजर को 28 दिन के लिए 1 जीबी डेटा के हिसाब से 28 जीबी डेटा मिलेगा. इसमें दिन-रात के लिए कोई FUP लिमिट नहीं होगी. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग फ्री होगी. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों के लिए होगी.



एयरटेल 145 प्लानः एयरटेल इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए 145 रुपये में टैरिफ प्लान उतारा था. इसमें एक महीने के लिए 14GB तक 3G/4G डेटा और एयरटेल टू एयरटेल फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.



वोडाफोनः यूजर्स को 346 महीने की दर पर 1GB 4G डेटा/हर दिन और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसकी वैद्यता 28 दिनों के लिए होगी.



आईडियाः आईडिया सेल्युलर ने 345 रुपये की कीमत में 14GB 4G डेटा मिलेगा और अनलिमिटेड कॉलिंगवाले टैरिफ प्लान का ऐलान किया है.


BSNL का 339 प्लानः सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल रोजाना 2 जीबी 3G डेटा अपने यूजर्स को दे रही है. इतना ही नहीं इस स्कीम के जरिए बीएसएनएल टू बीएसएनएल अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं. बीएसएनएल ने अपनी इस नई स्कीम की दर 339 रुपये प्रति महीने रखी है.



BSNL का 339 प्लानः  इस ऑफर में कंपनी अपने यूजर्स को हर दिन 10 जीबी डेटा दे रही है. ये किसी भी टेलीकॉम कंपनी की ओर से दिया जा रहा अब तक का सबसे ज्यादा डेटा है. इस ऑफर की कीमत 249 रुपये है. हालांकि इस प्लान में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग हर वक्त नहीं मिलेगी. रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक ही अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा ले सकेंगे.