नई दिल्ली: जिस तरह टेक्नोलॉजी आगे बढ़ती जा रही है उसी तरह साइबर क्राइम भी बढ़ रहा है. अपने स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते समय, आपके पास कई मैसेज और ई-मेल्स आते होंगे, जिनमें से कुछ आपके काम के होते हैं जबकि कुछ काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं.


यदि कभी आपके स्मार्टफोन पर कोई लिंक मैसेज आ जाए और आपसे सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए आपके फोन की स्क्रीन शेयरिंग एप जैसे कि क्विक सपोर्ट, टीम व्यूअर, एनी डेस्क और एयरड्रोइड, डाउनलोड करने को कहा जाए तो ऐसा गलती से भी न करें, क्योंकि ये एप इंस्टॉल करते ही आपका मोबाइल रिमोट एक्सेस कर लिया जाएगा, उसके बाद फिर आपके स्मार्टफोन पर आने वाले OTP, ATM पिन, UPI जैसी अहम जानकारियां ठगों के पास चली जायेगी और कुछ सेकंड्स में आपका अकाउंट और ई-वॉलेट को खाली कर दिया जाएगा, जिससे आपको तगड़ी चपत लग सकती है.


क्विक सपोर्ट, टीम व्यूअर, एनी डेस्क और एयरड्रोइड, ये चारों एप को आप बिलकुल भी अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल न करें, MP की सायबर पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपील की गई है कि इस तरह के एप से सावधान रहें और इन्हें अपने फ़ोन में इंस्टाल न करें. सायबर पुलिस के मुताबिक इन एप की मदद से सायबर अपराधियों ने ठगी का अब नया तरीका खोजा है.


कुछ समय पहले मिली शिकायतों में स्क्रीन शेयरिंग एप के जरिये ठगी करने के मामले सामने आये हैं. ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन में इस तरह की एप इंस्टाल न करें, और सबसे जरूरी बात यह है कि फ़ोन में कोई भी बैंक या कोई पर्सनल चीजें न रखें.


क्योंकि यदि आप कभी सायबर अपराधियों के शिकार हुए तो आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. अगर अप इनके टारगेट हुए तो ये आपका खाता चंद सेकंड्स में खाली कर देंगे.


यह भी पढ़ें 



ये हैं कम बजट में आने वाले बेस्ट नेकबैंड ईयरफोन्स, क्लियर और बेस साउंड का मिलेगा मजा