अगर कम बजट में खरीदना चाहते हैं पावर बैंक, तो ये 3 हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन
ट्रैवलिंग करते वक्त आप इन पावर बैंक का इस्तेमाल कर अपने स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स को कई बार चार्ज कर सकते हैं. इनकी बड़ी बैटरी कई दिन तक आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
![अगर कम बजट में खरीदना चाहते हैं पावर बैंक, तो ये 3 हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन If you want to buy a power bank in a low budget, then these 3 can be the best option अगर कम बजट में खरीदना चाहते हैं पावर बैंक, तो ये 3 हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/07/11173709/POWER-BANK.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः अगर आप स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स इस्तेमाल करते हैं, तो आपको पावर बैंक (Power Bank) की जरूरत भी पड़ सकती है. खासतौर से जब आप ट्रैवलिंग कर रहे हों या ऐसे इलाके में हों, जहां बिजली की सप्लाई बाधित होती हो. बाजार में इस वक्त कई ऐसे पावर बैंक मौजूद हैं, जिनकी कीमत काफी कम है और बैटरी बैकअप भी जबरदस्त है. आप इन प्रोडक्ट को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. आज आपको ऐसे 3 पावर बैंक के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 1000 रुपए से कम है.
Mi 10000mAh Li-Polymer Power Bank 2i
Mi का पावर बैंक 10000mAh की बैटरी के साथ बाजार में उपलब्ध है. इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इससे अपने स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स को कई बार चार्ज कर सकते हैं. इसकी डिज़ाइन कॉम्पैक्ट है, जिससे इसे कैरी करना आसान है. यह टू-वे 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यह सर्किट सुरक्षा की 9 लेयर देता है और आपको एक बार में दो उपकरणों को चार्ज करने की अनुमति देता है. यह लो पावर चार्जिंग मोड के साथ आता है, जो आपको लो पावर डिवाइस, जैसे कि फिटनेस बैंड आदि को चार्ज करने की सुविधा देता है. इसकी कीमत 899 रुपये है.
URBN 10000mAh Li-Polymer Power Bank
URBN Li-Polymer पावर बैंक 1000mAh की क्षमता प्रदान करता है और 12W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इससे आप अपने डिवाइस को जल्दी चार्ज कर सकते हैं. यह दो आउटपुट पोर्ट्स के साथ आता है, जिससे आप एक साथ दो डिवाइस चार्ज कर सकते हैं. यह सुरक्षित चार्ज सुनिश्चित करने के लिए 4-स्तरीय सेफ्टी के साथ आता है. यह एक कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में उपलब्ध है, जिसे आप आसानी से कैरी कर सकते हैं. इसकी कीमत महज 649 रुपये है.
Ambrane 10000mAh Li-Polymer Power Bank
Ambrane पावर बैंक में 10000mAh की क्षमता है और यह 12W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. इसमें ABS प्लास्टिक एक्सटीरियर के साथ कॉम्पैक्ट डिज़ाइन दिया गया है जो खरोंच और निशान को रोकता है. यह सर्किट सुरक्षा के 9-लेयर के साथ आता है, जिससे आप अपने उपकरणों को सुरक्षित रूप से चार्ज कर सकते हैं. यह एक एलईडी संकेतक के साथ आता है जो पावर बैंक के वर्तमान पावर स्तर को दर्शाता है. यह दो 12W यूएसबी पोर्ट के साथ आता है, जिससे आप एक बार में दो डिवाइस चार्ज कर सकते हैं. इसकी कीमत महज 699 रुपये है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)