स्मार्टफोन सेगमेंट में 20 हजार रुपये के बजट में कई शानदार फोन आ जाते हैं. अभी मार्केट में इस बजट के अंदर कई धांसू फीचर्स वाले स्मार्टफोन अवेलेबल हैं. अगर आप भी इस रेंज के अंदर नया फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ सजेशंस लेकर आए हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं. आइए इन स्मार्टफोन्स पर डालते हैं एक नजर.

Redmi Note 9 Pro Redmi Note 9 Pro की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है. इस प्राइस में इसका 4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट दिया जा रहा है. इसके अलावा इस फोन के 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये तक रखी गई है. अगर इस फोन के फीचर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन को दो रैम व स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. ये फोन तीन कलर ऑप्शन ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, और इंटरस्टेलर ब्लैक में अवेलेबल है. अगर बैटरी की बात करें तो रेडमी के इस फोन में 5,020 mAH की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

Xiaomi Redmi Note 9 Pro (India) Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट2020, March 12
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपPlastic frame
डायमेंशन्स (एमएम)165.8 x 76.7 x 8.8 mm
वजन (ग्राम)209 g
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)5020 mAh
रिमूवेबल बैटरीNA
फास्ट चार्जिंगYes
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सAurora Blue, Glacier White, Interstellar Black
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 - SIM 1 & SIM 2
3जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंड1, 3, 5, 8, 40, 41
5GNA
डिस्पले
टाइपIPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors
साइज6.67 inches, 107.4 cm
रेसॉल्यूशन1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio
प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 5
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिमDual SIM (GSM and GSM)
स्टैंड-बाईDual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, MIUI 11
प्रोसेसरOcta-core
चिपसैटQualcomm SM7125 Snapdragon 720G (8 nm)
जीपीयूAdreno 618
मैमोरी
रैम4GB RAM
इंटरनल स्टोरेज64GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSDXC (dedicated slot)
एक्सपेंडेबल स्टोरेज128GB
कैमरा
रियर कैमरा48-megapixel (f/1.8)
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशLED flash, HDR, panorama
फ्रंट कैमरा16 MP, f/2.5, (wide), 1.0m
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटी4K@30fps, 1080p@30/60/120fps, 720p@960fps, gyro-EIS
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ5.0, A2DP, LE
जीपीएसYes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS, NavIC
रेडियोFM radio, recording
यूएसबी2.0, Type-C 1.0 reversible connector
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

Oppo F17 OPPO F17 में दो वेरिएंट मिलते हैं, इसके 6GB RAM + 128GB की कीमत 17,990 रुपये है जबकि 8GB RAM + 128GB की कीमत 19,990 रुपये है. इस फोन में नेवी ब्लू, क्लासिक सिल्वर और डायनामिक ऑरेंज कलर ऑप्शन मिलते हैं. लेकिन इसका ऑरेंज कलर इसे काफी आकर्षित बनाता है. नए OPPO F17 में 6.44 इंच का फुल HD प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया है. डिस्प्ले की क्वालिटी काफी बेहतर है, डिस्प्ले रिच और ब्राइट है. ऐसे में इस फोन में गेम्स, वीडियो और फोटो देखने में मज़ा आता है. फोन का डिजाइन काफी स्टाइलिश है और यह इसका एक बड़ा प्लस पॉइंट भी है. इसके रियर में Leather फील मिलता है.

Oppo F17 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट2 September, 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपGlass
डायमेंशन्स (एमएम)7.5 mm thickness
वजन (ग्राम)164 g
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)4000mAh
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगYes
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सBlue, Black, White
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 - SIM 1 & SIM 2
3जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 1700(AWS) / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंडLTE
5GNA
डिस्पले
टाइपAMOLED
साइज6.43 inches
रेसॉल्यूशन1080 x 2400 pixels
प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 5
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईDual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, ColorOS 7.2
प्रोसेसरOcta Core
चिपसैटQualcomm Snapdragon 662
जीपीयूAdreno 618
मैमोरी
रैम6GB
इंटरनल स्टोरेज128GB
कार्ड स्लॉट टाइपNo
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNo
कैमरा
रियर कैमरा48 MP
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशLED flash
फ्रंट कैमरा16 MP
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटी4K@30fps, 1080p@30fps
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11
ब्लूटूथ5.0
जीपीएसYes
रेडियोFM radio
यूएसबी2.0, Type-C 1.0 reversible connector
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

Realme 7 pro Realme 7 Pro के 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के दाम 21,999 रुपये तय किए गए हैं. ये फोन आज पहली बार फोन फ्लिपकार्ट और Realme.com पर सेल में बिकेगा. इसमें फोन मिरर ब्लू और मिरर सिल्वर कलर ऑप्शन दिए गए हैं. रियलमी के इस फोन में 6.4 इंच एमोलेड फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है. इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. रैम 6GB और 8GB दी गई है. फोन में128GB स्टोरेज दी गई है.

₹ 19,999

Realme 7 Pro Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट3 September, 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपPlastic
डायमेंशन्स (एमएम)NA
वजन (ग्राम)NA
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)4500mAh
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगYes
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सNA
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 - SIM 1 & SIM 2
3जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 1700(AWS) / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंडTD-LTE 2300(band 40)
5GNA
डिस्पले
टाइपSuper AMOLED
साइज6.67 inches
रेसॉल्यूशन1080 x 2400 pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईDual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, Realme 1.5 UI
प्रोसेसरOcta core (2.4 GHz, Single core, Kryo 475 + 2.2 GHz, Single core, Kryo 475 + 1.8 GHz, Hexa Core, Kryo 475)
चिपसैटQualcomm Snapdragon 720G
जीपीयूAdreno 620
मैमोरी
रैम6GB
इंटरनल स्टोरेज128GB
कार्ड स्लॉट टाइपNA
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNA
कैमरा
रियर कैमरा64 MP Primary Camera
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशLED flash
फ्रंट कैमरा16 MP Primary Camera
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटी4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथYes, 5.1
जीपीएसYes
रेडियोYes
यूएसबी3.1, Type-C 1.0 reversible connector
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

Poco x3 Poco X3 के 6GB रैम+64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है. वहीं, इसके 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये और 8GB रैम+128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये तय की गई है. फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 67-इंच फुल HD+ डिस्प्ले आपको मिलेगा. स्क्रीन की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर के साथ 8GB तक LPDDR4X रैम दी है.

POCO X3 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट08 September, 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपPlastic
डायमेंशन्स (एमएम)165.3 x 76.8 x 9.4 mm
वजन (ग्राम)215 g
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)5160 mAh
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगYes
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सBlue, Purple, Red
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 - SIM 1 & SIM 2
3जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 1700(AWS) / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंडLTE
5GNA
डिस्पले
टाइपIPS LCD
साइज6.67 Inches
रेसॉल्यूशन1080 x 2400 pixels
प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 5
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईDual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, MIUI 12
प्रोसेसर2x2.3 GHz Kryo 470 Gold + 6x1.8 GHz Kryo 470 Silver
चिपसैटSnapdragon 732G
जीपीयूAdreno 618
मैमोरी
रैम6GB
इंटरनल स्टोरेज128GB, 256GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSDXC (uses shared SIM slot)
एक्सपेंडेबल स्टोरेजYes
कैमरा
रियर कैमरा64MP
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशLED flash
फ्रंट कैमरा20MP
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकNA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11
ब्लूटूथYes, 5.1
जीपीएसYes
रेडियोFM radio
यूएसबी2.0, Type-C 1.0 reversible connector
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

Samsung Galaxy M31 Samsung Galaxy M31 की कीमत 15,999 रुपये है जोकि इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है, जबकि इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है. नए Galaxy M31 में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले (रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल).इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए इसमें कंपनी ने अपना खुद का ऑक्टा कोर Exynos 9611 चिपसेट दिया है.यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित UI 2.0 पर काम करता है. इस फोन में 6000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है.

₹ 16499

Samsung Galaxy M31 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट26th February 2020
भारत में लॉन्चNA
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपPlastic
डायमेंशन्स (एमएम)159.20 x 75.10 x 8.90
वजन (ग्राम)191
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)6000
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगNA
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सBlue, Black
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंडNA
5GNA
डिस्पले
टाइपNA
साइज6.4 inches
रेसॉल्यूशन1080x2340 pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM (GSM)
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, One UI 2.0
प्रोसेसर2.3GHz octa-core (4x2.3GHz + 4x1.7GHz)
चिपसैटExynos 9611
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम6GB
इंटरनल स्टोरेज128GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेज512
कैमरा
रियर कैमरा64-megapixel (f/1.8) + 8-megapixel (f/2.2) + 5-megapixel (f/2.2) + 5-megapixel (f/2.4)
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा32-megapixel (f/2.0)
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकNA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन802.11 a/b/g/n/ac
ब्लूटूथYes, v 5.00
जीपीएसYes
रेडियोNA
यूएसबीYes, Type-C
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

Motorola one fusion plus फ्लिपकार्ट की सेल में इस फोन को आप 17,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इससे पहले ये फोन सेल में 16,999 खरीदा जा रहा था. वहीं अब इस फोन पर 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस फोन को एक ही वेरिएंट 6GB + 128GB में लॉन्च किया गया है. Motorola One Fusion+ में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया है.यह स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. आपको बता दें कि परफॉरमेंस के हिसाब से यह प्रोसेसर काफी अच्छा माना जाता है. इस स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट का बटन भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें

ये हैं भारत के 5G कनेक्टिविटी वाले बेस्ट स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स 5000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y12s, इस मोबाइल से होगी सीधी टक्कर