Latest 5G smartphones: 15 हजार रुपये के बजट में आपको भी है 5G स्मार्टफोन की तलाश तो ये हैं लेटेस्ट ऑप्शंस
रियलमी से लेकर पोको तक, कई कंपनियों ने हाल ही में 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 15000 रुपये से कम है. पिछले दिनों दूसरी कंपनियों ने भी 5G फोन बाजार में उतारे हैं लेकिन उनकी कीमत 20 हजार रुपये के आस-पास है.
![Latest 5G smartphones: 15 हजार रुपये के बजट में आपको भी है 5G स्मार्टफोन की तलाश तो ये हैं लेटेस्ट ऑप्शंस If you want to take 5G smartphone in the budget of 15 thousand rupees then these are the latest options Latest 5G smartphones: 15 हजार रुपये के बजट में आपको भी है 5G स्मार्टफोन की तलाश तो ये हैं लेटेस्ट ऑप्शंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/28/98669d26a6c4b039e26d5db7b0ac8ff2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां 5G टेक्नोलॉजी से लैस फोन ही लॉन्च कर रही हैं. ऐसे में अगर आप भी नया 5G स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कौनसा लें तो हम आपकी मदद करेंगे. पिछले दिनों भारत में कई 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं. लेकिन अगर आपका बजट 15000 रुपये से कम है तो मार्केट में आपके लिए कई ऑप्शंस मौजूद हैं. आज हम आपको इन्हीं ऑप्शंस के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स.
Realme 8 5G
Realme 8 5G में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 2400/1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ लॉन्च किया गया है. इस फोन में Dimensity 700 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है, जिसके बाद 4GB रैम को 8GB और 11GB रैम में कन्वर्ट किया जा सकता है. ये फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है. इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5 नाइट स्केप फिल्टर दिए गए हैं. वहीं 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जर से चार्ज होती है. इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है.
Poco M3 Pro 5G
Poco M3 Pro 5G में 6.50 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. ये फोन MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे एक टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. Poco M3 Pro 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल दिया गया है. इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है.
Oppo A53s 5G
ओप्पो का यह 5G स्मार्टफोन काफी जबरदस्त फीचर से लैस है और इसकी कीमत 14,990 रुपये है. ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है. इसमें 6.52 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 13+2+2MP का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ओप्पो के इस फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी है.
ये भी पढ़ें
Tecno Spark 7T: 48 मेगापिक्सल कैमरा और 6000mAh की बड़ी बैटरी वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन
भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Vivo V21e 5G, Xiaomi के स्मार्टफोन से होगी टक्कर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)