नई दिल्ली: TCL कम्यूनिकेशन ने अपना नया ब्लैकबेरी की2 LE को आईएफए 2018 में लॉन्च कर दिया. फ्लैगशिप मॉडल के सबसे सस्ते वर्जन ब्लैकबेरी की 2 में फिजिकल कीबोर्ड की सुविधा दी गई. फोन की कीमत 28,300 रुपये है.


एंड्रॉयड पॉवर्ड ब्लैकबेरी की 2 LE में 4.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जो 1620*1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्सोसेर का इस्तेमाल किया गया है जो एड्रिनो 509 जीपीयू के साथ आता है. फोन एंड्रॉयड ओरियो राइट आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. ब्लैकबेरी की2 एलई में 4 जीबी का रैम दिया गया है तो 32 और 64 जीबी का स्टोरेज भी. फोन को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है.


कैमरे की अगर बात करें तो नए की2 एलई में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 13 और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया जो डुअल टोन एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है. कैमरा 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. फ्रंट की अगर बात करें तो सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है 22.5 घंटो का स्टैंडबाई टाइम देती है. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में वाइफाई 802.11, 5GHz, ब्लूटूथ 5.0. एनएफसी. जीपीएल. ग्लोनास. बीयूडो, एफएम रेडियो, 4जी VoLTE, वाईफाई डायरेक्ट, यूएसबी ओटीजी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है. फोन यूजर्स के लिए अगले महीने से स्टोर्स में उपलब्ध होगा.