नई दिल्ली: वनप्लस भारत की नंबर एक प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी है और होनी भी चाहिए क्योंकि कंपनी ने हमेशा अपने यूजर्स को समय के साथ बेहतरीन स्मार्टफोन दिए हैं जिसमें लेटेस्ट है वनप्लस 6T और मैकलेरन एडिशन. इन्हीं के बलबूते वनप्लस ने भारत में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. कंपनी का कोई फोन जब भी लॉन्च किया जाता है तो यूजर्स को इसके अगले मॉडल का इंतजार रहता है. 6T के बाद अब यूजर्स वनप्लस 7 का इंतजार कर रहें हैं जिसे इस साल के बीच में लॉन्च किया जा सकता है.





लेकिन ट्विटर पर लीक हुई एक तस्वीर ने वनप्लस फैंस को खुश कर दिया है. जी हां इस तस्वीर में वनप्लस 7 का डिजाइन दिखाया गया है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि स्मार्टफोन में बहुत थिन बेजल्स मौजूद हैं. डिवाइस में नॉच मौजूद नहीं है और स्पीकर OP6T की तुलना में काफी चौड़ा है. ऑनलाइन सर्फेस हुई इमेज में डिवाइस का निचला हिस्सा नहीं दिख रहा है. नॉच के मौजूद न होने के चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि वनप्लस 7 में स्लाइडर मौजूद हो सकता है. यह स्लाइडर मकैनिकल होगी या मोटराइज्ड यह कहना मुश्किल है.


क्या हो सकते हैं स्पेक्स


फोन की स्पेक्स की अगर बात करें तो फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, वॉर्प चार्ज 30 तकनीक और दूसरे स्पेक्स दिए जा सकते हैं. वहीं फोन में 6T मैकलेरन एडिशन की तरह 10 जीबी रैम भी दिया जा सकता है. खैर आनेवाले समय में और भी लीक्स का खुलासा होगा जिससे इस बात का पता चल पाएगा कि वनप्लस 7 का फाइनल डिजाइन कैसा होगा.