नई दिल्ली: इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2018 की शुरूआत हो चुकी है जहां भारत में 5G के रोडमैप पर फोकस किया जा रहा है. आनेवाले शनिवार तक इस इवेंट में कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियां शिरकत करेंगी. इवेंट 27 अक्टूबर तक चलेगा. इवेंट में पहले दिन कुल 15,000 लोग आए जिसमें इंटरनेशनल एग्जिबिटर्स, मीडिया, ग्लोबल स्पीकर्स और दूसरे डेलीगेट्स शामिल थे.
2020 तक भारत में 5G
पहले दिन रिलायंस जियो, सैमसंग, नोकिया, एयरटेल और हुवावे ने 5 जी टेक्नॉलजी पर बात की जहां ये कहा गया कि आनेवाले समय में डिजिटल फ्यूचर को कैसे और बेहतरीन बनाया जा सकता है. रिलायंस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि साल 2020 तक 5जी पूरी तरह से तैयार हो जाएगा तो वहीं आनेवाले दो सालों में हर फोन 4जी पर चलेगा.
रिलायंस जियो
रिलायंस जियो ने साल 2016 से अभी तक काफी विकास किया है. तो वहीं कंपनी का मानना है कि आनेवाले सालों में वो जियोगीगाफाइबर को तीन देशों में ले जाएगा. रिलायंस जियो का फिलहाल ब्रॉडबैंड सर्विस में 51 प्रतिशत का मार्केट शेयर है.
सैमसंग के 5G प्लान
सैमसंग ने भी अपने 5G ट्रायल का एलान कर दिया. कंपनी इसकी शुरूआत साल 2019 के पहले क्वार्टर में केरगी. जहां डिपार्टमेंट ऑफ टेलीक्म्यूनिकेशन के साथ इसकी साझेदारी की जाएगी.
एयरटेल 3.0 और एयरटेल 5जी
भारती एयरटेल ने इस दौरान एयरटेल 3.0 को IMC 2018 में दिखाया. जिसे भविष्य के लिए कहा जा रहा है. बता दें कि एयरटेल X लैब्स को बेंगलुरू में सेटअप किया गया है जहां इसका मकसद एआई, आईओटी, एआर और वीआर पर रिसर्च और काम करना है.
मीडियाटेक हिलियो पी70 रियलमी फोन को किया जाएगा लॉन्च
मीडियाटेक ने इस दौरान एलान किया कि वो अपने अगले जेनरेशन पी सीरीज के हिलियो पी70 चिपसेट को IMC 2018 में लॉन्च करेगा. मिड रेंज चिपसेट हिलियो पी60 को इसी साल MWC में लॉन्च किया गया है.
नोकिया 5 जी रेडियो एक्विपमेंट को बनाएगा
नोकिया ने इस दौरान एलान किया किवो चेन्नई के अपने नए प्लान में 5 जी रेडियो उपकरण को बनाना शुरू करेगा. चेन्नई प्लांट भारत का सबसे बड़ा टेलीकॉम उपकरण बनाने वाला प्लान है. हाल ही में यहां 4 मिलियन यूनिट एनुअल प्रोडक्शन किया गया जिसमें 2जी, 3जी और 4जी शामिल है.
हुवावे मेट 20 सीरीज
हुवावे ने इस दौरान एलान किया कि वो अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप यानी की मेट 20 सीरीज को भारत में अगले महीने लेकर आएगा. बता दें कि कंपनी पहले ही इसे लंदन के एक इवेंट में लॉन्च कर चुकी है. इसमें 4 स्मार्टफोन्स शामिल थे.
IMC 2018 Day 1: 2020 तक भारत में आ जाएगा 5G, सैमसंग ने 5G का ट्रायल किया शुरू
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
26 Oct 2018 12:33 PM (IST)
IMC 2018 के पहले दिन रिलायंस जियो, सैमसंग, नोकिया, एयरटेल और हुवावे ने 5 जी टेक्नॉलजी पर बात की जहां ये कहा गया कि आनेवाले समय में डिजिटल फ्यूचर को कैसे और बेहतरीन बनाया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -