सोशल मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सएप एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो लगातार अपने यूजर्स के लिए अपडेट के जरिए कुछ ना कुछ नया लेकर आता है. हमेशा नए फीचर्स लाने की वजह से व्हॉट्सएप सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बना हुआ है. इंस्टेंट मैसेजिंग में जो कामयाबी व्हॉट्सएप ने हासिल की है, कोई दूसरा मैसेजिंग एप उसके आस-पास भी नहीं पहुंच पाया है. यहां तक की व्हॉट्सएप की पेरेंट कंपनी का फेसबुक मैसेंजर भी इसके बराबर का मुकाम हासिल नहीं कर पाया है.
व्हॉट्सएप कर रहा है डार्क मोड पर काम
जल्द ही व्हॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक और नया अपडेट लेकर आ रहा है. WABetaInfo की एक खबर के मुताबिक नए अपडेट के बाद व्हॉट्सएप में हमें डार्क मोड देखने को मिल सकता है. व्हॉट्सएप इस साल के आखिर में इसे पेश करने की योजना बना रहा है. व्हॉट्सएप से पहले हम यूट्यूब, ट्विटर, डिस्कोर्ड और रेडडिट जैसे अन्य ऐप्स में 'डार्क मोड' को देख चुके हैं.
WABetaInfo के मुताबिक व्हॉट्सएप आखिरकार डार्क मोड पर काम कर रहा है. व्हॉट्सएप अपने नए अपडेट में इसे इंट्रोड्यूस कर सकता है. जल्द ही एंड्रॉइड फोन, आईफोन एक्स में हमे ये फीचर देखने को मिल सकता है.
ग्राहकों को ई-मेल, व्हॉट्सएप के जरिए नोटिस भेज रहा है HDFC
यूजर्स की आंखों को ध्यान में रखकर किया जा है इसे तैयार
व्हॉट्सएप ने अधिकारिक तौर पर अभी तक इसे लेकर अभी तक कोई एलान नहीं किया है. पर कयास लगाए जा रहे हैं जल्द कंपनी डार्क मोड को लेकर घोषणा कर सकती है. इस फीचर की वजह से कम रोशनी में ऐप का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स की आंखों पर तनाव नहीं पडता है. इस फीचर को लाने की मुख्य वजह भी यही है कि यूजर्स की आंखों को ज्यादा से ज्यादा आराम मिले.
Airtel के ऑनलाइन स्टोर पर मिल रहा है iPhone Xs, iPhone Xs Max