Urban Fit S: Inbase ने लॉन्च की एडवांस्ड फीचर्स वाली फ्लैगशिप स्मार्टवॉच, जानें कीमत
Urban Fit S में फिजियोलॉजिकल साइकिल रिमाइंडर भी मिलता है, इसकी सहायता से फीमेल (Female) वॉच के द्वारा पीरियड्स (Periods) को भी ट्रैक कर सकती हैं.
Urban Fit S Launch: गैजेट्स और मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड इनबेस (Inbase) ने अपनी फ्लैगशिप वियरेबल Urban Fit S स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. Urban Fit S स्मार्टवॉच में Bluetooth Calling, इनबिल्ट मेमोरी और 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इस स्मार्टवॉच में वॉयस असिस्टेंस (Voice Assistance), रोटेटिंग क्राउन फंक्शन जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी दिए जा रहे है. इस वॉच में 1.78 इंच का ऑलवेज ऑन एमोलेड डिस्प्ले है. यहां हम आपको Urban Fit S स्मार्टवॉच के खास फीचर्स और कीमत के बारे में बता रहे हैं. Urban Fit S एक बेहतरीन हेल्थ और फिटनेस गैजेट है. इसमें मल्टीपल हेल्थ फंक्शन दिए गए हैं. Fit S में हार्ट रेट, स्लीप मॉनिटर, ब्लडप्रेशर और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर की भी सुविधा है. Urban Fit S में फिजियोलॉजिकल साइकिल रिमाइंडर भी मिलता है, इसकी सहायता से फीमेल (Female) वॉच के द्वारा पीरियड्स (Periods) को भी ट्रैक कर सकती हैं.
Urban Fit S के Features
- Inbase Urban Fit S में एमोलेड डिस्प्ले के साथ स्मूद टच यूजर इंटरफेस दिया गया है.
- Inbase Urban Fit S में 100 से अधिक वॉच फेसेस (Watch Faces) भी दिए गए हैं.
- Urban Fit S में दो फिजिकल बटन हैं, जिसमे क्विक एक्सेस मेनू (Quick Access Menu) के लिए रोटेटिंग क्राउन और होम पेज के लिए अलग होम बटन शामिल है.
- Inbase Urban Fit S के अन्य स्पेसिफिकेशन में फाइंड माय डिवाइस (Find My Device), कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, DIY वॉच फेस, कैलकुलेटर, फ्लैशलाइट और वेदर फोरकास्ट (Weather Forecasts) जैसे फीचर्स शामिल हैं.
- Inbase Urban Fit S में डुअल पेयरिंग फीचर मिल रहा है. Urban Fit S को स्मार्टफोन और वायरलेस ईयरफोन (TWS) के साथ एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है.
- Inbase Urban Fit S स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट HD स्पीकर है, जिससे मोबाइल फोन दूर होने पर भी सीधे स्मार्टवॉच से ही कॉल किया जा सकता है. इसके अलावा कॉल को रिसीव भी किया जा सकता है.
- Inbase Urban Fit S के इन-बिल्ट मेमोरी में गाने स्टोर किए जा सकते हैं और स्मार्टफोन के बिना रनिंग और आउटडोर वर्कआउट के दौरान भी म्यूजिक को सुना जा सकता है.
Urban Fit S के Price
Urban Fit S स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत 4,999 रुपये रखी गई है. यह स्मार्टवॉच Inbase की ऑफिशियल वेबसाइट Inbasetech.in और अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर खरीद के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा, कंपनी Urban Fit S के साथ एक साल की स्टैंडर्ड वारंटी भी दे रही है.
Oppo A97 5G में मिल सकता है AI डुअल कैमरा सेटअप, यहां जानें अन्य फीचर्स और कीमत