Inbase Urban FIT S Smartwatch : अगर आप फिटनेस लवर हैं और एक्सरसाइज आपके लिए बेहद जरूरी है. तो Inbase की Urban FIT S Smartwatch खास तौर पर आपके लिए ही है. यह स्मार्टवॉच देखने में बिल्कुल एक Apple Watch की तरह है. इसकी डिजाइन ही इसे यूनीक बनाती है. वहीं, इसके फीचर्स भी काफी शानदार हैं. स्मार्टवॉच लो बजट नहीं है, थोड़ी महंगी है, लेकिन इसे फिलहाल शानदार डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है. आइए जानते हैं कि Inbase Urban FIT S Smartwatch के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Inbase Urban FIT S Smartwatch के Specifications
- Inbase ने दावा किया है कि ये स्मार्टवॉच करीब 10 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है. इसमें 250mAh की बैटरी दी गई है. इसे दो घंटों में फुल चार्ज किया जा सकता है. इसके साथ ही, स्टैन्डबाइ मोड में इसे 30 दिन तक बिना चार्ज किये रखा जा सकता है.
- Inbase Urban FIT S Smartwatch 1.78-इंच के एमोलेड डिस्प्ले दी गई है.
- Inbase Urban FIT S Smartwatch में 550nits की ब्राइटनेस और 368 x 448 पिक्सल रेजोल्यूशन के सपोर्ट के साथ आती है.
- Inbase Urban FIT S Smartwatch में 120 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं.
- Inbase Urban FIT S Smartwatch में हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन को मॉनिटर करने जैसे फीचर्स भी हैं.
- Inbase Urban FIT S Smartwatch में एक माइक्रोफोन और स्पीकर भी दिया गया है, जिससे आप फोन मिला और उठा सकते हैं.
- Inbase Urban FIT S Smartwatch को ब्लूटूथ की मदद से एंड्रॉयड और iOS, दोनों तरह के डिवाइसेज से कनेक्ट किया जा सकता है.
Inbase Urban FIT S Smartwatch की कीमत
इनबेस (Inbase) ने अपनी इस स्मार्टवॉच, Inbase Urban FIT S Smartwatch को $163 (लगभग 12,999 रुपये) की कीमत पर मार्केट में उतारा है, लेकिन इस स्मार्टवॉच पर कई सारे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं, जिन्हे आप ई कॉमर्स वेबसाइट्स पर देख सकते हैं. Inbase Urban FIT S Smartwatch को ब्लैक, ग्रीन, सिल्वर और ग्रे, इन चार रंगों में लॉन्च किया गया है.
Facebook Update: फेसबुक पर एक अकाउंट से बना पाएंगे 5 प्रोफाइल, जानें डिटेल्स