कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से देश और दुनिया के मोबाइल बाजार भी काफी प्रभावित हुए हैं. इस लॉकडाउन के चलते फोन लॉन्चिंग के कई इवेंट्स रद्द कर दिए गए, वहीं कई कंपनियों ने अपने फोन की लॉन्चिंग डेट टाल दी. हालांकि कई कंपनियों ने इस लॉकडाउन के बीच अपने फोन ऑनलाइन लॉन्च किए है. पिछले महीने मई में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं. आइए डालते हैं उन पर एक नजर.
Infinix Hot 9
Infinix Hot 9 को पिछले महीने लॉन्च किया गया था. Infinix Hot एंड्रॉयड 10 आधारित XOS 6.0 पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में 6.6-इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) होल-पंच एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी-रेशियो और 480 निट्स ब्राइटनेस की सुविधा दी गई है. इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ फेस अनलॉक सेंसर भी दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में 5,000 MaH की बैटरी दी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि फोन की बैटरी 30 घंटे तक 4जी टॉकटाइम, 130 घंटे म्यूजिक प्लेबैक, 13 घंटे गेमिंग और 19 दिन का स्टैंडबाय टाइम देगी.
अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो Infinix Hot 9 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इनफिनिक्स हॉट 9 में 1.8 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही फोन में ट्रिपल एलईडी फ्लैश किया गया है. कैमरा में कस्टम बोकेह, एआई एचडीआर और एआई 3डी ब्यूटी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. अगर कीमत की बात की जाए तो Infinix Hot 9 के 4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है.
Moto G8 Power Lite
मोटोरोला ने मई 2020 में भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G8 Power Lite को लॉन्च कर दिया है. इस फोन ट्रिपल रियर कैमरा और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. परफॉरमेंस के लिए नए Moto G8 Power Lite में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो P35 प्रोसेसर दिया है. यह फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित स्टॉक एंड्रॉयड पर काम करता है. इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ वी4.2, वाई-फाई, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए हैं.
Moto G8 Power Lite को 4 GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज में उतारा गया है, यानि इस फोन में सिर्फ एक ही वेरिएंट आपको मिलेगा. कंपनी ने इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी है. यह फोन आर्कटिक ब्लू और रॉयल ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा.
फोटोग्राफी के लिए Moto G8 Power Lite में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 16 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है. जबकि सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Realme Narzo 10A
Realme Narzo 10A को भी पिछले महीने लॉन्च किया गया. इस फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है. डिस्प्ले पर कॉर्निंग ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक का ऑक्टाकोर Helio G70 प्रोसेसर मिलेगा. यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है.
फोन में डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है.फोन में 3 GB रैम के साथ 32 GB की स्टोरेज की सुविधा मिलती है, जबकि स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो कि रिवर्स चार्जिंग से लैस है यानि इसकी मदद से आप दूसरे फोन को भी चार्ज कर सकेंगे. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0,जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए हैं.
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें एक कैमरा 12 MP का है, दूसरा लेंस 2 MP का डेफ्थ के लिए है और तीसरा लेंस 2 MP का मैक्रो वाला है. जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5 MP का कैमरा दिया गया है जिसके साथ AI का भी सपोर्ट है. Realme Narzo 10A की कीमत 8,499 रुपये रखी है.
Vivo V19
लॉकडाउन के बीच ये फोन भी मई में लॉन्च किया गया. Vivo V19 में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है. डिस्प्ले बेहद ब्राइट और कलरफुल है.परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया है.यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगा पिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस शामिल हैं. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट में ड्यूअल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे हैं.
इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी है जोकि 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई, जीपीएस, ओटीजी और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं. Vivo V19 के 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,990 रुपये तय की गई है.
Honor 9X Pro
इस लिस्ट में Honor 9X Pro का नाम भी शामिल है. इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल है. परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 810 प्रोसेसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पर आधारित EMUI 9.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX582 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप फ्रंट कैमरा दिया है.
Honor 9X Pro में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जबकि कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं. Honor 9X Pro को 6GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये रखी है.
Motorola Edge+
Motorola Edge+ ने भी पिछले महीने ही बाजार में दस्तक दी है. इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है. जबकि परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया है. इसके अलावा यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और Time-of-Flight सेंसर दिए गए हैं. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.
पावर के लिए इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट TurboPower वायर चार्जिंग, 18 वॉट वायरलेस चार्जिंग और 5 वॉट वायरलेस रिवर्स पावर शेयरिंग जैसे फीचर्स से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wifi, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, GPS और USB पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं.
यह फोन सिर्फ 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 74999 रुपये रखी है. इसके अलावा इस फोन में Smoky Sangria और Thunder Grey कलर ऑप्शन मिलते हैं.
ये भी पढ़ें
क्या आप बता सकते हैं कि आखिर मोबाइल नंबर 10 अंकों का क्यों होता है, जानिए- वजह
Samsung Galaxy M31 VS Redmi Note 9 Pro Max: जानें दोनों फोन्स के फीचर्स और कीमत