नई दिल्लीः आज के वर्तमान युग में स्मार्टफोन का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ा है. ऐसे समय में अपराधी जगत ने भी खुद को काफी एडवांस कर लिया है. हैकर्स आपके डाटा को चुराकर आपको काफी बड़ी मुश्किल में डाल सकते हैं. ऐसे में अपने स्मार्टफोन को हैकर्स से बचाने के लिए हमें अपने फोन को सुरक्षित रखना होगा.


आज के दौर में ज्यादातर लोग अपने सारे जरूरी कागजात, बैंक खातों की डिटेल, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर डिजिटल वॉलेट तक स्मार्टफोन से हैंडल कर रहे हैं. ऐसे में कई हैकर्स की नजर आपके स्मार्टफोन पर ना होकर आपके जरूरी डेटा पर हो सकती है. कुछ आसान से उपाय करके आप अपने स्मार्टफोन्स को हैकर्स से सुरक्षित रख सकते हैं.


एंटी वायरस


हमें अपने स्मार्टफोन्स को कंप्यूटर और लैपटॉप की तरह ही एंटी वायरस के इस्तेमाल से सेफ रख सकते हैं. एंटी वायरस स्मार्टफोन की सुरक्षा को कई गुना बढ़ा देते हैं. जिससे की किसी भी हैकर्स के बनाए गए किसी वायरस से फोन्स को बचाया जा सकता है.


मजबूत पासवर्ड बनाएं


हम अक्सर फोन्स पर अपने जन्मदिन की तिथि, नाम को पासवर्ड के तौर पर लगाते हैं. जिसे कोई भी हैकर्स आसानी से ट्रैप कर सकता है. ऐसे में अपनी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए हमें अपने स्मार्टफोन्स के लिए एक मजबूत पासवर्ड की जरूरत पड़ सकती है. इसके साथ ही सोशल मीडिया एप्स और बैंकिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स पर हमें काफी मजबूत पासवर्ड लगाना चाहिए जिसे आसानी से कोई ट्रैप ना कर सके.


सॉफ्टवेयर अपडेट


हमारे स्मार्टफोन्स पर अक्सर किसी समयान्तराल पर सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए नोटिफिकेशन आते रहते हैं. जिसे हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने से स्मार्टफोन्स की सुरक्षा को कई गुना बढ़ाया जा सकता है. टेक्नॉलजी के बदलते स्वरूप में स्मार्टफोन कंपनियां लगातार अपडेट वर्डन लाती रहती हैं. जिसमें सुरक्षा से जुड़े कई आयाम हमें मिलते हैं. इसलिए इनका फायदा लेने के लिए समय-समय पर फोन्स को अपडेट करते रहना चाहिए.


ऐप्स


हम ज्यादातर अपने फोन्स में उन ऐप्स को भी रखते हैं, जिनकी हमें ज्यादा जरूरत नहीं होती है. ऐसे में हमें अपने फोन्स का मेमोरी स्पेस बचाते हुए बिना इस्तेमाल के ऐप्स को अपने फोन्स से हटा देने चाहिए. कई ऐप्स ऐसे होते हैं जिनसे हमारे फोन्स को नुकसान पहुंच सकता है.


ब्लूटूथ को बंद रखें


आज के दौर में हम लोग ज्यादातर ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल अब गाने सुनने और कॉल पर बात करने के लिए करते हैं. वहीं हम लोग भूल जातें हैं कि इसके जरिए फोन से जुड़ी कइ महत्वपूर्ण जानकारियां भी लीक हो जाती हैं. ऐसे में कुछ लोग स्मार्टफोन के ब्लूटूथ पूरे दिन ऑन रखते हैं. जिसके कारण कोई भी हैकर्स अपके फोन से कनेक्ट होकर आपकी पर्सनल जानकारी हासिल कर सकता है.