नई दिल्ली: चौथे क्वार्टर में कुछ चौंकाने वाले नतीजे सामने आए है जिसमें आईफोन के लिए बुरी खबर है. जी हां भारत में अगर पिछले 4 सालों की बात करें तो आईफोन की सेल में गिरावट दर्ज की गई है. इस रिपोर्ट का खुलासा रविवार को काउंटरप्वाइंट ने किया.
क्यूपर्टिनों जाएंट भारत के 1.3 बिलियन यूजर्स को खुश नहीं कर पाया तो वहीं उसकी सेल में भी काफी गिरावट देखी गई. हांगकांग आधारित काउंटरप्वाइंट रिसर्च के डायरेक्टर नील शाह ने कहा कि 1 साल पहले जहां एपल की सेल 1 मिलियन थी तो वहीं अब ये आंकड़ा गिरकर सिर्फ 700,8000 से लेकर 800,000 यूनिट्स तक पहुंच गया है.
साल 2018 की बात करें तो एपल का प्लान इस साल 2 मिलियन यूनिट्स को बेचने का था जहां पिछले साल ये आंकड़ा सिर्फ 1 मिलियन था. लेकिन डिवाइस की महंगी कीमत, ट्रेड ट्रॉफिक और गिरते रुपये के कारण ये आंकड़ा दिन ब दिन गिरता गया जो अब 1 मिलियन से भी नीचे पहुंच चुका है.
नील शाह ने कहा कि, ' आईफोन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है लेकिन स्पेक्स अभी भी वहीं है. जबकि अगर एंड्रॉयड की बात की जाए तो ये दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है.' शाह ने आगे कहा कि इस साल भी आईफोन के पिछले मॉडल ज्यादा बिके और अगर ऐसा ही रहा तो अंत तक ये आंकड़ा काफी कम हो जाएगा तो वहीं पिछले साल के मुकाबले ये आधा हो सकता है.