नई दिल्ली: गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिहाज से भारत ने अमेरिका को पछाड़ दिया है और पहले स्थान पर रहा है. विश्लेषक फर्म एप एनी की एक रपट के अनुसार 2016 में भारत में गूगल के प्ले स्टोर से छह अरब से अधिक डाउनलोड हुए और वह इस लिहाज से अमेरिका से आगे निकल गया.


इससे पहले 2015 में ये डाउनलोड लगभग 3.5 अरब रहे थे. फर्म का कहना है कि दुनिया भर में एप डाउनलोड में 15 प्रतिशत की बढोतरी हुई है. इसके अनुसार भारत में एप बाजार तेजी से बढ़ रहा है.