नई दिल्ली: भारत को 123 देशों में मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में 111वां स्थान हासिल हुआ है तो फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड के मामले में कुल 126 देशों में से 65वां स्थान हासिल हुआ है. इस रैंकिंग का खुलासा स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स नवंबर 2018 के तहत किया गया जिसे Ookla के जरिए बताया गया है.


मोबाइल और फिक्स्ड लाइन के ग्लोबल एवरेज स्पीड में भारत की रैंकिंग थोड़ी कम है. मोबाइल ब्रॉडबैंड इंटरनेट की ग्लोबल एवरेज डाउनलोड स्पीड 24.40 Mbps है. जहां भारत को 9.93 Mbps स्पीड मिलती है. वहीं दूसरी तरफ ग्लोबल फिक्स्ड लाइन ब्राडबैंड की स्पीड 52.16 Mbps है जहां भारत की सिर्फ 26.46 Mbps मिलती है.


साल 2018 में भारत को मोबाइल इंटरनेट में 109वां स्थान मिला है तो वहीं ब्रॉडबैंड के मामले में 67वां स्थान. इस दौरान एवरेज इंटरनेट स्पीड 9.01 Mbps रहा जो पिछले साल नवंबर में 9.93 Mbps रहा था. वहीं ब्रॉडबैंड में बढ़ोतरी देखी गई जहां पिछले साल 20.72 Mbps था तो वहीं अब ये स्पीड 26.46 Mbps है.


इस रिपोर्ट में 3333 अलग यूजर के टेस्ट रिजल्ट को शामिल किया गया है जिसमें ब्रॉडबैंड और 670 मोबाइल इंटरनेट यूजर के टेस्ट शामिल हैं.