iPhone एप्स का इस्तेमाल करने में भारतीय यूजर्स तीसरे नंबर पर
भारत में एक आईफोन यूजर हर महीने 102 एप्स को अपने फोन में डाउनलोड करता है जिसमें से वो सिर्फ 40 एप्स का इस्तेमाल करता है.
नई दिल्ली: भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है और ये रिकॉर्ड है दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा आईफोन एप्स इस्तेमाल करने का. भारत तीसरा ऐसा देश है जो एशिया पेसिफिक रिज़न यानी की आईओएस एप स्टोर से सबसे ज्यादा एप्स डाउनलोड करता है.
भारत इस लिस्ट में इंडोनेशिया और चीन के बाद तीसरे नंबर पर है. बता दें कि इस रिपोर्ट का खुलासा App Annie नाम के एक एप ट्रैकिंग कंपनी ने किया है. भारत में एक आईफोन यूजर हर महीने 102 एप्स को अपने फोन में डाउनलोड करता है जिसमें से वो सिर्फ 40 एप्स का इस्तेमाल करता है. वहीं अमेरिका में एक यूजर 96 एप्स को अपने फोन में डाउनलोड करता है जिसमें से 37 का इस्तेमाल वो करता है तो वहीं इंग्लैंड में 90 जिसमें से सिर्फ 36 एप्स का इस्तेमाल किया जाता है है. ये डेटा साल 2017 का है.
आईओएस एप स्टोर 42.5 बिलियन डॉलर जेनरेट करता है जहां 70 प्रतिशत यूजर्स गेमिंग को चुनते हैं. बता दें कि एपल का ये आंकड़ा एंड्रॉयड के प्ले स्टोर यूजर्स के मुकाबले दोगुना है जिसमें चीन शामिल नहीं है. माना जा रहा है कि कंपनी साल 2022 तक 75 बिलियन डॉलर जेनरेट करेगी.
नेटफ्लिक्स और टिंडर उन टॉप एप्स में शामिल है जिन्हें दोनों गूगल प्ले और आईओएस पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाता है. गेम के मामले में ये एप्स क्लैश ऑफ क्लैन्स और कैंडी क्रश सागा है तो वहीं तीन पत्ती और 8 बॉल पूल भी शामिल है.