नई दिल्ली: भारत में मोबाइल फोन यूजर्स को जिस चीज से सबसे ज्यादा दिक्कत होती है वो है फेक या स्पैम कॉल्स से. दरअसल आप ये अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि आपके फोन पर किसी भी समय फेक कॉल्स आ सकते हैं. इस मामले में भारत दुनिया में दूसरा ऐसा देश है जिसके मोबाइल यूजर्स को सबसे ज्यादा फेक कॉल्स मिलते हैं. इस रिपोर्ट का खुलासा ट्रूकॉलर के इंसाइट स्पेशल रिपोर्ट 2018 में किया गया है. साल 2018 में 6 प्रतिशत कॉल्स ऐसे थे जो फेक थे.


एक एवरेज भारतीय मोबाइल यूजर्स को एक महीने में यानी की साल 2018 में 22.3 स्पैम कॉल्स आते हैं. इस लिस्ट में जो देश सबसे ऊपर है वो है ब्राजील. जो 37.5 कॉल्स के साथ नंबर एक पायदान पर है. हालांकि पिछले साल भारत ने इस लिस्ट में टॉप किया था जो इस बार 1.5 प्रतिशत कम है.


भारत में टेलको वो टॉप स्पैमर्स हैं जो 91 प्रतिशत स्पैम कॉल्स में शामिल है. इसके बाद 7 प्रतिशत के साथ आते हैं स्कैम कॉलर्स और 2 प्रतिशत के साथ टेलीमार्केटर्स. वहीं इस दौरान स्कैम यानी की धोखाधड़ी वाले कॉल्स के आंकड़े बढ़े हैं. पहले ये आंकड़ा 3 प्रतिशत था तो वहीं अब ये 7 प्रतिशत है.