नई दिल्लीः साल की पहली और दूसरी तिमाही में वृद्धि दर में गिरावट के बाद भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तीसरी तिमाही में तेजी आने की उम्मीद है, जिसका कारण आने वाला त्योहारों का मौसम है. एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के मुताबिक, देश में दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान कुल 2.8 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई, जो तिमाही-दर-तिमाही आधार पर महज 3.7 फीसदी की वृद्धि दर हैं, जबकि साल-दर-साल आधार पर यह 1.6 फीसदी की मामूली बढ़त है.


इसमें कहा गया है कि पिछले साल नवंबर में की गई नोटबंदी के कारण और एक जुलाई से लागू वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कारण कारोबार की रफ्तार प्रभावित हुई और दूसरी तिमाही में बिक्री करने वालों का जोर पुराने स्टॉक को खत्म करने पर था.


लेकिन अब त्योहारी मौसम आ रहा है तो ऑफलाइन चैनल पुराने स्टॉक बेचकर नए स्टॉक जुटा रहे हैं, तो ऑनलाइन चैनल मेगा ऑनलाइन फेस्टिवल मनाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, फोन कंपनियों का जोर त्योहारी मौसम में नए-नए मॉडल लॉन्च करने पर है.


आईडीसी इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक जयपाल सिंह ने एक बयान में कहा, "बाजार की भावना वास्तव में सकारात्मक है. अब सभी तरह की अस्पष्टता दूर हो चुकी है और विक्रेता साल की पहली छमाही में हुई धीमी बिक्री के बाद अब आगामी त्योहारी मौसम के लिए कमर कस रहे हैं."