भारतीय यूजर्स नहीं खरीदना चाहते 5000 रुपये से नीचे का फोन, देने को तैयार हैं ज्यादा पैसे
कार्ल ने कहा कि, ' लोग अब फोन के कम प्रदर्शन से खुश नहीं हैं जिनकी कीमत 5000 रुपये से नीचे हैं. लोग अब अच्छे स्मार्टफोन के लिए ज्यादा पैसे लगाना चाहते हैं जो 5000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये के रेंज में है.'
नई दिल्ली: वियतनाम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है जहां कहा गया है कि अब भारतीय 5000 रुपये के नीचे वाले रेंज के स्मार्टफोन में दिलचस्पी नहीं रखते. वहीं अच्छी सुविधा और बेहतर टेक्नॉलजी वाले फोन के लिए यूजर्स ज्यादा पैसे देने को तैयार हैं. Mobiistar के को- फाउंडर कार्ल गो ने कहा कि अब धीरे धीरे 5000 रुपये के नीचे वाले रेंज स्मार्टफोन की बिक्री में कमी आ रही है.
कार्ल ने कहा कि, ' लोग अब फोन के कम प्रदर्शन से खुश नहीं हैं जिनकी कीमत 5000 रुपये से नीचे हैं. लोग अब अच्छे स्मार्टफोन के लिए ज्यादा पैसे लगाना चाहते हैं जो 5000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये के रेंज में है.'
कार्ल दरअसल भारत आए थे जहां उन्होंने अपनी कंपनी का 6100 रुपये का फोन लॉन्च किया. हालांकि ये फोन भारतीय मार्केट में कैसा काम करेगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि इस फोन को चीनी स्मार्टफोन कंपनियों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है जो शाओमी और ओप्पो है. शाओमी भारत की नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी है जिसका साल 2018 के तीसरे क्वार्टर में 28.3 प्रतिशत का मार्केट शेयर रहा था.
कार्ल ने आगे कहा कि वो ऐसी चीजों पर ध्यान देंगे जिससे भारतीय यूजर्स उनके ब्रैंड की तरफ आकर्षित हो पाएं. जिसमें कैमरा, रैम और दूसरी चीजें शामिल हैं. और ये सभी कम बजट में होनी चाहिए.