नई दिल्ली: साल 2018 में ग्लोबल एप डाउनलोड 194 बिलियन से भी ऊपर चला गया था यानी की इसमें 35 प्रतिशत की उछाल देखी गई थी. लेकिन चौंकाने वाली बात इसमें ये है कि इस लिस्ट में नंबर 1 पर भारतीय यूजर्स हैं. जी हां दुनिया में भारतीय एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले पर सबसे ज्यादा एप्स डाउनलोड करते हैं. इस लिस्ट में दूसरा स्थान चीन को मिला है तो वहीं तीसरा इंडोनेशिया. TheStateofMobilein2019 के अनुसार इस रिपोर्ट का खुलासा AppAnnie ने किया है.
हालांकि इस लिस्ट में भारतीयों ने सबसे ज्यादा मुफ्त के एप्स डाउनलोड किए तो वहीं पैसे देने वाले एप्स को डाउनलोड नहीं किया. वहीं एप्स पर बिताए जाने वाला समय साल 2016 से अबतक 50 प्रतिशत तक बढ़ चुका है. जहां कम्यूनिकेशन, एंटरटेनमेंट और फोटोग्राफी का सेक्शन सबसे ऊपर है.
हालांकि एपल एप स्टोर पर एप्स डाउनलोड करने में यही भारतीय यूजर्स टॉप 10 लिस्ट में भी शामिल नहीं थे. इस लिस्ट में टॉप पर चीन और अमेरिका हैं. वहीं 2017 के मुकाबले अभी तक भारतीय यूजर्स के एप डाउनलोड करने में 165 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसमें iOS, गूगल प्ले और थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म शामिल है.