नई दिल्लीः भारत के सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स की डाउनलोड स्पीड में गिरावट सामने आई है. दुनिया भर में एवरेज 4G डाउनलोड स्पीड 17.4 Mbps है और भारत इस एवरेज से काफी पीछे है.


भारत में पिछले छह महीने में डाउनलोड स्पीड में एक मेगाबाइट प्रति सेकेंड की गिरावट दर्ज की गई है. 75 देशों के लिस्ट में भारत की जगह 74वें नंबर पर है. इस लिस्ट में पाकिस्तान और श्री लंका भी भारत से आगे हैं. सिर्फ कोस्टा रिका को भारत के नीचे जगह मिली है. जिसका मतलब है कि एवरेज 4G स्पीड के मामले में पाकिस्तान और श्री लंका भी भारत से बेहतर स्थिति में हैं.


बुधवार को लंदन की वायरलेस कवरेज मैपिंग कंपनी ओपनसिग्नल की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई.ओपनसिग्नल की 'स्टेट ऑफ LTE' की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की 2016 की तीसरी तिमाही में 4G एवलेबिलिटी 71.6 प्रतिशत थी, जो अब 2017 की पहली तिमाही में उछाल के साथ 81.6 प्रतिशत पर आ गई है. लेकिन भारत में 4G डाउनलोड की औसत स्पीड 5.1 मेगाबाईट प्रति सेकेंड(एमबीपीएस) है.ह 4G डाउनलोड स्पीड विश्व में औसतन 3G डाउनलोड स्पीड से मामूली स्तर पर अधिक है, जोकि 4.4 एमबीपीएस है.


ये भी पढ़ें


जियो की मदद से भारत ने 4G की दुनिया में मारी उछाल-रिपोर्ट