नई दिल्ली: पिछले साल मोदी सरकार के जरिए आधार डेटा लीक करने के मामले में काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी. जहां कई लोगों के आधार डिटेल्स को वेबसाइट पर लीक कर दिया गया था. लेकिन अब भारत की सबसे बड़ी गैस कंपनी इंडेन ने कई लाखों लोगों के आधार जानकारी को अपनी वेबसाइट पर लीक कर दिया है. टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार सिक्योरिटी में ये बहुत बड़ी चूक हुई है.
इस रिपोर्ट का खुलासा आधार की सुरक्षा पर सवाल उठाने वाले फ्रेंच सिक्योरिटी रिसर्चर एल्डरसन ने की है. एक ब्लॉग पोस्ट में एल्डरसन ने लिखा कि, इंडेन गैस एजेंसी की वेबसाइट के जरिए उसके 67.91 लाख ग्राहकों की आधार डिटेल्स लीक हुई है. टेक वेबसाइट टेकक्रंच के मुताबिक, ऐसा इंडेन की वेबसाइट पर बिना ऑथेंटिकेशन के लॉग-इन करने की अनुमति देने की वजह से हुआ है.
बता दें कि इंडेन के देशभर में कुल 9 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं. टेकक्रंच की रिपोर्ट मुताबिक, इंडेन की वेबसाइट को डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स सिर्फ वैलिड यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए ही एक्सेस कर सकते थे, लेकिन गूगल पर इंडेक्सिंग होने की वजह से इंडेन पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति बिना ऑथेंटिकेशन के एक्सेस कर सकता है. एल्डरसन ने दावा किया है कि, उसके पास इंडेन के 11 हजार डीलर्स के ग्राहकों का डेटा है, जिसमें ग्राहकों के नाम, पते और आधार नंबर शामिल हैं.
इंडेन के करीब 68 लाख ग्राहक इससे प्रभावित हुए हैं. एल्डरसन ने दावा किया कि, 9490 डीलर्स के 58,26,116 ग्राहक इस लीक से प्रभावित हुए हैं. एल्डरसन का अनुमान है कि इस लीक से इंडन के 67,91,200 ग्राहक प्रभावित हुए होंगे.