Flipkart पर 19 जनवरी से शुरू हुई Infinix Days Sale का आज आखिरी दिन है. इस सेल में कंपनी के कई स्मार्टफोन्स पर अच्छी डील मिल रही है. इसमें Infinix Note 7, Infinix Smart 5, Infinix Hot और Infinix Smart 4 Plus शामिल हैं. वहीं अगर Infinix Hot 10 की बात करें तो इस फोन पर 20 प्रतिशत की छूट मिल रही है. डिस्काउंट के बाद ये फोन आप 9499 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं. डिजाइन और डिस्प्ले नए Infinix Hot 10 का डिजायन प्रीमियम नज़र आता है. इसका रियरलुक ज्यादा आकर्षित करता है क्योंकि यहां पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है. इस फोन में 1640 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की बड़ी एचडी+ टीएफटी एलसीडी डिसप्ले लगी है जोकि काफी रिच और ब्राइट है. डिस्प्ले बड़ी होने की वजह से इस पर वीडियो गेम्स और मूवी देखने में मज़ा आएगा. डिस्प्ले पंचहोल स्टाइल में है. इस फोन को स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.5 फीसदी है. दमदार है प्रोसेसर और बैटरी बेहतर परफॉरमेंस के लिए नए Infinix Hot 10 में ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर दिया है. फोन में लगा प्रोसेसर दमदार प्रोसेसर है, गेमिंग के दौरान इस फोन में कोई दिक्कत नहीं होगी. फोन में एंड्रॉयड 10 आधारित XOS 7.0 दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 5,200 mAh की बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. खास बात यह है कि यह बैटरी पावर मैराथन टेक्नोलॉजी से लैस है जिसकी मदद से बैटरी लाइफ 25 फीसदी तक बढ़ाती है. [mb]1601963717[/mb] कैमरा फोटोग्राफी और वीडियो के लिए नए Infinix Hot 10 के रियर में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है. जिनमें प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, वहीं दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के और तीसरा लेंस AI लेंस है. इसके अलावा इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है. इस फोन के सभी कैमरे हर तरह की रोशिनी में बढ़िया रिजल्ट देने में मदद करेंगे. कनेक्टिविटी फीचर्स इस फोन में डुअल सिम की भी सुविधा मिलती है. यह फोन 4G वोएलटीई को सपोर्ट करता है. इतना ही नहीं इसमें 3.5mm हेडफोन, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर, और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं. Realme Narzo 20 से है मुकाबला Infinix Hot 10 का मुकाबला Realme Narzo 20 से है. इस फोन में मेडियाटेक हेलियो जी95 प्रोसेसर लगा है और इसमें 48एमपी एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप और 18 वॉट क्विक चार्जिग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है. फोन के 4जीबी-64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है. यह एक बजट स्मार्टफोन है लेकिन क्वालिटी के मामले में बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं करता. ऐसे में Infinix Hot 10 के बारे में विचार किया जा सकता है क्योंकि इसमें आपको ज्यादा रैम और बेहतर कैमरा सेटअप के साथ कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं. [mb]1601966977[/mb] ये भी पढ़ें Samsung Galaxy F62 को पहली बार सेल में खरीदने का मौका, फोन पर मिल रहे ये शानदार ऑफर सैमसंग से लेकर मोटोरोला के पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुए ये डिवाइसेस, जानिए कीमत और फीचर्स