नई दिल्लीः इनफिनिक्स मोबाइल ने अपना पहला फुल विजन डिस्प्ले स्मार्टफोन Hot S3 भारत में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. इनफिक्स Hot S3 फ्लिपकार्ट एक्सक्लुसिव होगा और इसकी बिक्री 6 फरवरी को दोपहर 2 बजे से शुरु होगी.


इनफिनिक्स Hot S3 में 5.65 इंच की फुल HD स्क्रीन दी गई है जो 81 फीसदी स्क्रीन-बॉडी रेशियो के साथ आती है. इस स्मार्टफोन का सबसे बड़ा हाईलाइट है इसका 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा जो सॉफ्ट लाइट फ्लैश के साथ आता है.


हॉग-कॉन्ग के इस स्मार्टफोन मेकर ने Hot S3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन 3 जीबी रैम+ 32 स्टोरेज और 4 जीबी रैम+ 64 स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा. जिसकी कीमत 8,999 रुपये और 10,999 रुपये होगी. इसकी एक्सपेंडेबल मैमोरी 128 जीबी होगी.


ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा डुअल LED फ्लैश के साथ दिया गया है. वहीं 20 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसका कैमरा, ब्यूटी मोड, लाइट मोड , बोकेह मोड के साथ आता है.


इनफिनिक्स Hot S3 4,000mAh की बैटरी के साथ आता है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ओएस जो कंपनी के इन-हाउस यूआई Hummingbird 3.0 UI पर चलेगा.