इंफिनिक्स (Infinix) ने हाल ही में भारतीय बाजार में 32-इंच का Y1 HD स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. यह टीवी किफायती दाम में उपलब्ध है और देश में एंट्री लेवल के स्मार्ट टीवी सेगमेंट को टारगेट करता है. यहां हम आपको इंफिनिक्स टीवी की सभी जानकरियां, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.


Infinix  Y1 Smart TV के स्पेसिफिकेशंस


स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करें, तो इंफिनिक्स (Infinix Y1) में 32 इंच की एचडी (HD) डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल और 60Hz रिफ्रेश रेट है. वहीं, डिस्प्ले का ब्राइटनेस लेवल 250nits है. इस टीवी में डिस्प्ले पैनल के चारो ओर स्लिम बैजल्स हैं. ऑडियो की बात की जाए, तो स्मार्ट टीवी में 20W बॉक्स स्पीकर दिए गए हैं, जो कि डोल्बी ऑडियो (Dolby Audio) को सपोर्ट करते हैं. इस टीवी में क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 512MB  RAM और 4GB स्टोरेज भी मिलती है.
  
OTT प्लेटफॉर्म ऐप्स भी चला पाएंगे


टीवी एंड्रॉइड बेस्ड ओएस पर नहीं चलता है, बल्कि इसमें प्राइम विडियो, जी5, यूट्यूब और सोनीलिव  (Prime Video, Zee5, YouTube, SonyLIV) जैसे ऐप के साथ एक कस्टम ओएस दिया गया है. ये सभी टीवी पर पहले से इंस्टॉल मिलेंगे. अन्य ऐप्स को ऐप स्टोर के जरिए टीवी पर डाउनलोड किया जा सकता है. 


कनेक्टिविटी के लिए मिलते हैं कई ऑप्शन


कनेक्टिविटी की बात की जाए, तो इस स्मार्ट टीवी में तीन एचडीएमआइ (HDMI) पोर्ट, दो यूएसबी (USB) पोर्ट, एक ऑप्टिकल पोर्ट, एक लैन पोर्ट, मिराकास्ट और एक कास्ट ऑप्शन दिया गया है. टीवी रिमोट में ब्राउजर और प्राइम वीडियो के लिए शॉर्टकट के साथ हॉटकी भी हैं. 


इस स्मार्ट टीवी की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इंफिनिक्स (Infinix) 32-inch Y1 की कीमत मात्र 8,999 रुपये से शुरू होती है. इस टीवी आप फ्लिपकार्ट  पर 18 जुलाई से खरीद पाएंगे.


यह भी पढ़ें-


Nothing phone (1): भारत में लॉन्च यह ट्रांसपेरेंट फोन, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशंस


Syska: फीमेल हेल्थ ट्रेकर के साथ SW300 Polar स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें फीचर्स