हॉंगकॉंग की कंपनी इंफिनिक्स ने भारत में उतारा अपना पहला एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन इंफिनिक्स नोट 5
इस कीमत में यूजर्स को 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा. वहीं दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का है. इसकी कीमत 11,999 रुपये है.
नई दिल्ली: हॉंगकॉंग आधारित कंपनी इंफिनिक्स ने अपना पहला एंड्रॉयड वन बेस्ड स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च कर दिया है. फोन का नाम इंफिनिक्स नोट 5 है. ये एक बजट स्मार्टफोन है जो एआई फीचर्स के साथ आता है.
इंफिनिक्स नोट 5 की कीमत
इंफिनिक्स नोट 5 स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 9,999 रुपये है. इस कीमत में यूजर्स को 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा. वहीं दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का है. इसकी कीमत 11,999 रुपये है. फोन ब्लू, ब्लैक और ग्रे रंग के तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. दोनों हैंडसेट को 31 अगस्त से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.
इंफिनिक्स नोट 5 के फीचर्स
स्पेक्स की बात करें तो नोट 5 में 5.99 इंच का फुल एचडी + फुल व्यू स्क्रीन है जो 1080x2160 पिक्स्ल्स रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन में मीडियाटेक हिलियो पी23 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसमें एआरएम माली जी71 जीपीयू भी लगा हुआ है. कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 12 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 45000mAh की बैटरी है जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है.