सिर्फ 8,999 रूपये में भारत में लॉन्च हुआ 32MP के फ्रंट कैमरे वाला Infinix S4, Infinix X BAND 3 भी लॉन्च
फोन 6.21 इंच के HD+ ड्रॉप नॉच स्क्रीन और 19:5:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. फोन में 12nm हिलियो P22 2.0GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्रॉयड 9.0 पाई आधारित XOS 5.0 चिताह OS लेयर पर काम करता है. फोन का फ्रंट कैमरा इस फोन की यूएसपी है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं.

नई दिल्ली: हांगकांग आधारित स्मार्टफोन कंपनी इंफिनिक्स ने भारत में कल दो नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए. कंपनी ने इंफिनिक्स S4 स्मार्टफोन के साथ इंफिनिक्स X बैंड 3 भी लॉन्च किया. स्मार्टफोन की खास बात इसका ट्रिपल रियर कैमरा है जो वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. वहीं फोन के स्मार्ट डिवाइस की अगर बात करें तो ये यूजर्स को 20 दिनों का बैटरी बैकअप देती है.
Infinix S4, is finally here just at Rs. 8999! Head on to Flipkart Page to Get Notfied, sale starts May 28th, 12:00 Noon!#Infinixindia #infinixS4 #abruknanahi #oneshotmakeitbig pic.twitter.com/KR4lOHAt83
— InfinixIndia (@InfinixIndia) May 21, 2019
कीमत और स्पेक्स
फोन 6.21 इंच के HD+ ड्रॉप नॉच स्क्रीन और 19:5:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. फोन में 12nm हिलियो P22 2.0GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्रॉयड 9.0 पाई आधारित XOS 5.0 चिताह OS लेयर पर काम करता है. फोन की बैटरी 4000mAh की है जबकि रैम के मामले में इसमें 3 जीबी का सपोर्ट दिया गया है. स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है जहां फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा
फोन का फ्रंट कैमरा इस फोन की यूएसपी है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है. सेल्फी के मामले में फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की भी सुविधा दी गई हैं. स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रूपये हैं.
इंफिनिक्स बैंड 3- कीमत और स्पेक्स
इंफिनिक्स X बैंड 3 की कीमत 1599 रूपये. ये स्मार्ट डिवाइस रियल टाइम मॉनिटरिंग वियरेबल्स जैसे हार्ट रेट, बपी मॉनिटरिंग, स्लीप और एक्टिविटी ट्रैकिंग, ऑक्सीजन लेवल, कैलरी इंटेक, आउटडोर रनिंग, स्लीप काउंटिंग और दूसरी चीजों के साथ आता है. डिवाइस 20 दिनों की बैटरी लाइफ देता है. ये कलर डिस्प्ले और मौसम अपेडेट, सेटिंग टास्क रिमाइंडर, रिमोट कंट्रोल म्यूजिक, स्मार्ट टच की जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है. यूजर्स इस बैंड का इस्तेमाल इंफिनिक्स लाइफ एप्लिकेशन की मदद से कर सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
