Infinix जीरो बुक सीरीज में मिले फीचर से वीडियो कॉल पर चमकेगा चेहरा, 49,990 रुपये शुरुआती कीमत
इनफिनिक्स जीरो बुक सीरीज, विंडोज 11 होम के साथ आती है. इनमें 15.6 इंच की Full HD डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 1920 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 16:9 और ब्राइटनेस 400 nits है.
Infinix Zero Book Series : इंफिनिक्स ने जनवरी 2023 के आखिरी दिन यानी 31 जनवरी 2023 को भारत में अपने लैपटॉप की शानदार सीरीज पेश की है. सीरीज का नाम Infinix Zero Book है, और सीरीज में 2 मॉडल्स को पेश किया गया है, जिसमें Infinix Zero Book और Infinix Zero Book Ultra शामिल हैं. बात यहां पर खत्म नहीं होती है, आपको इन दो मॉडल्स में भी 4 वैरिएंट और मिल जाएंगे, जिनमें जीरो बुक में Core i5 और Core i7 वेरिएंट और अल्ट्रा वेरिएंट में 16GB और 32GB RAM वेरिएंट्स शामिल हैं. सभी लैपटॉप्स में 15.6 इंच की Full HD डिस्प्ले है. आइए सभी की डिटेल जानते हैं.
क्या होगी इनफिनिक्स जीरो बुक सीरीज की कीमत
Infinix Zero Book के Core i5 के 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये है. दूसरी ओर Core i7 के 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपये है. Infinix Zero Book Ultra के Core i9 मॉडल के 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपये है. वहीं, दूसरी ओर Core i9 में एक 32GB रैम और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,990 रुपये है. सभी मॉडल्स को Flipkart पर बिक्री के लिए अवेलेबल है. सेल 3 फरवरी से शुरू होगी.
क्या होंगे इनफिनिक्स जीरो बुक सीरीज में फीचर्स
इनफिनिक्स जीरो बुक सीरीज विंडोज 11 होम के साथ आती है. इनमें 15.6 इंच की Full HD डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 1920 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 16:9 और ब्राइटनेस 400 nits है. इन लैपटॉप में 178 डिग्री व्यूविंग एंगल है. साथ ही इसमें Full HD वेबकैम है, जिसमें AI BeautyCam, face tracking और background blur जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इनफिनिक्स जीरो बुक सीरीज 12th जनरेशन Core i5 (i5-12500H) / i7 (i7-12700H) / i9 (i9-12900H) प्रोसेसर के साथ पेश की गई है, जिसके साथ Iris Xe graphics सपोर्ट है. लैपटॉप की बैटरी 70Wh है, जिसमें 96W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इनमें दो AI noise कैंसिलेशन माइक्रोफोन हैं.
Acer Aspire 3 भी हुआ लॉन्च
एसर ने भी Acer Aspire 3 भारत में लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का पहला लैपटॉप है, जो Ryzen 5 7000 सीरीज के प्रोसेसर के साथ लॉन्च है. इसकी बॉडी भी खास है, क्योंकि बॉडी में मेटल का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा लैपटॉप में बड़ी स्क्रीन के साथ 40Wh की बैटरी दी गई है. लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करता है और इसकी कीमत भी 50 हज़ार के अंदर ही है.
यह भी पढ़ें - क्या होता है जब आप 100% चार्ज होने के बाद भी मोबाइल को चार्जर से लगा रहने देते हैं?