नई दिल्ली: आजकल के जमाने में किसी स्कैम में फंसना आम बात है लेकिन क्या आप कभी सोच सकते हैं कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना भी अब आपको स्कैम में फंसा सकता है. फेसबुक, व्हॉट्सएप और इंस्टाग्राम ये ऐसे एप्स हैं जिनपर हमें काफी सतर्क रहने की जरूरत होती है लेकिन इस दौरान आपकी तरफ से हुई एक गलती आपको लाखों का चूना भी लगा सकती है. कुछ ऐसा ही एक इंस्टाग्राम यूजर के साथ भी हुआ.


बेंगलुरु में एक 17 साल के छात्र ने लड़की की आईडी बनाकर एक लड़के को ब्लैकमेल किया है और 6.4 लाख रुपये का चूना भी लगाया है. मामला कुछ ऐसा है कि बैंगलुरू के एक कॉलेज के छात्र ने पिछले साल इंस्टाग्राम पर लड़की के नाम से एक अकाउंट बनाया. इसके बाद उसने कॉलेज के ही एक छात्र से बातें शुरू की और उसकी नग्न तस्वीरें हासिल कर ली.
इसके बाद उसने एक और अकाउंट एक लड़के के नाम से बनाया और इस अकाउंट से पीड़ित को नग्न तस्वीरें भेजने लगा. फोटो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करने लगा. वह पीड़ित लड़के को रोज फोटो शेयर करने की धमकी देने लगा. इस दौरान उसने पीड़ित से 6.4 लाख रुपये और गहने भी वसूल लिए.


राजाजीनगर पुलिस का कहना है कि वह छात्र को अश्लील चैटिंग के लिए उकसाता भी था. वहीं पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार भी कर लिया है. आरोपी की उम्र 21 साल है. लगातार धमकी और ब्लैकमेलिंग के बाद छात्र ने घर से पैसे और कीमती चीजें चुराना शुरू कर दिया. इसी साल फरवरी में उसने एक जगह पर उसे 1.5 लाख रुपये दिए.


धमकी का सिलसिला यहीं नहीं थमा. छात्र ने एक बार फिर पीड़ित को धमकाना शुरू कर दिया. जिसके बाद इसके बाद जब कॉलेज को छात्र के घर में सामान गायब होने की संभावना होने लगी तो छात्र ने अपने पिता को सबकुछ बता दिया. इसमें 6.4 लाख रुपये और 17 चांदी के सामान शामिल है. ये सभी चीजें छात्र ने ऑनलाइन गर्लफ्रेंड को दी जो एक लड़का था और फेक बनकर उससे बात कर रहा था.


आप ऐसे मामलों में क्या करें


इसके लिए एक वेबसाइट है जहां आप जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए आपको Visit www.cybercrime.gov.in जाना होगा.