सोशल मीडिया जाइंट जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर शेयर होने वाले हार्मफुल कंटेंट के लिए 'सेंसिटिविटी स्क्रीन' का विकल्प लेकर आएगा. इस बदलाव का एलान करते हुए इंस्टाग्राम के हेड ने बताया कि इस नए विकल्प से प्लेटफॉर्म पर शेयर होने वाला हार्मफुल कंटेंट ब्लर यानी धुंधला हो जाएगा. हालांकि इस कंटेंट को देखने के लिए यूजर्स को नीचे View it का विकल्प भी दिया जाएगा.
इंस्टाग्राम पर आने वाला यह नया विकल्प पहले से ही फेसबुक पर मौजूद है. रिपोर्ट्स की मानें तो इंस्टाग्राम ने ये कदम यूके में हाल ही होने वाली एक सुसाइड के बाद उठाया. इस सुसाइड की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई थीं.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर उस समस्या का समाधान करेगा जिसकी वजह से सुसाइड की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हुई थीं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इंस्टाग्राम पर पहले ही खुद को नुकसान पहुंचाने वाले कंटेंट को फिल्टर किया जाता है. इंस्टाग्राम के हेड एडम ने कहा, ''इंस्टाग्राम उन लोगों को बेहतर विकल्प देने की कोशिश करेगा जो कि खुद को नुकसान पहुंचाने के संकेत देते हैं.''
उन्होंने आगे कहा, ''हमारी कंपनी इस तरह के कंटेंट को डिलीट नहीं करती, क्योंकि बहुत सारी रिसर्च में सामने आया है कि यूजर्स को इस तरह के कंटेंट को शेयर करने की आजादी मिलने से उन्हें जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है.''
इसके अलावा फेसबुक, इंस्टाग्राम के लिए एक नया फीचर भी लाने जा रही है. इस फीचर के जरिए मेन अकाउंट के साथ ही इंस्टाग्राम के मल्टीपल अकाउंट्स को जोड़ने का विकल्प मिलेगा. इस फीचर के आने के बाद मेन अकाउंट को ओपन करते ही बाकी दूसरे अकाउंट भी लॉग इन हो जाएंगे.