एक्सप्लोरर
Advertisement
इंस्टाग्राम की ई-कॉमर्स में उतरने की तैयारीः लॉन्च कर सकता है शॉपिंग एप
अगर कंपनी इस एप को लॉन्च करती है तो ऐसा पहली बार नहीं होगा क्योंकि इससे पहले इंस्टाग्राम अपना एक नया एप लॉन्च कर चुका है.
नई दिल्लीः इंस्टाग्राम जल्द ही अपना शॉपिंग एप लॉन्च कर सकता है, इसके लिए इंस्टाग्राम आइओस और एंड्रायड प्लेटफॉर्मस् के लिए एक अलग एप तैयार कर रहा है. इंस्टा के इस नये एप का फोकस ई-कॉमर्स पर रहेगा और एप का नाम IG Shopping होने की खबर है. इंस्टाग्राम का यह शॉपिंग एप डायरेक्ट इंस्टाग्राम एप से भी लिंक रहेगा, जिससे यूजर इंस्टाग्राम से भी शॉपिंग एप तक पहुंच सकेंगे. हालांकि कंपनी ने इस खबर के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. यह भी साफ नहीं है कि कंपनी कब तक यह नया शॉपिंग एप लॉन्च करेगी.
अगर कंपनी इस एप को लॉन्च करती है तो ऐसा पहली बार नहीं होगा क्योंकि इससे पहले इंस्टाग्राम अपना एक नया एप लॉन्च कर चुका है. इससे पहले कंपनी यूट्यूब को टक्कर देने के लिए IGTV एप लॉन्च कर चुकी है. IGTV एप पर आप अधिकतम एक घंटे की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं और इस लाइव को शेयर भी कर सकते हैं. The Verge की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम चलाने वाली कंपनी अभी एक नये एप पर काम कर रही है और कंपनी एप लॉन्च करने से पहले एप को कैंसिल भी कर सकती है. इंस्टाग्राम ई-कॉमर्स सेक्टर में एक बड़ा विस्तार करने के लिए बाजार में अपनी स्थिति के बारे में भी आश्वस्त है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यहां पर लोग अपने पसंदीदा ब्रांड पर जाकर मनपसंद प्रोडक्ट खरीद सकेंगे. अगर यह एप लॉन्च होता है तो यह इंस्टाग्राम के रेवेन्यू मॉडल में बढ़ोत्तरी करेगा. इंस्टाग्राम व्यापारियों को आकर्षित करने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर नये टूल्स बनाने के बारे में भी सोच रहा है. अभी इंस्टाग्राम कंपनियों को अपने प्रो़डक्ट को फोटो पर टैग करने का ऑप्शन देता है जिससे यूजर उस फोटो पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीद सके.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
तमिल सिनेमा
स्पोर्ट्स
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion