नई दिल्ली: इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए अभी तक का सबसे बड़ा अपडेट लेकर आया है. लेकिन अपडेट से खुश होने की बजाय यूजर्स गुस्से में है. दरअसर अगर आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो दूसरों की स्टोरीज देखने के लिए आप नीचे की तरफ स्क्रोल करते होंगे. लेकिन अब इस फीचर को हटा दिया गया है. इसकी जगह यूजर्स को अब अपने राइट साइड में स्क्रोल करना होगा. जो यूजर्स के लिए काफी चिड़चिड़ा है. फिलहाल ये फीचर iOS यूजर्स के लिए ही रोलआउट किया गया है. फीचर के बाद कई यूजर्स ने ट्विटर का सहारा लेकर इंस्टग्राम को इस फीचर के बारे में लिखा.


बता दें कि लिमिटेड टेस्ट में नेविगेसन सिस्टम को स्पॉट करने के बाद ये फीचर तकरीबन एक हफ्ते बाद आया है. लेकिन अब लग रहा है जैसे कंपनी ने कई सारे यूजर्स के लिए इस फीचर को रोलआउट करने वाली है. हालांकि कंपनी ने इसे लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है.


लेकिन ये देखना जरूर मजेदार होगा कि यूजर्स कमेंट्स के बाद कंपनी कैसे इसको लेती है. रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि यूजर्स की नाराजगी की वजह से कंपनी को इस अपडेट को वापस लेना पड़ सकता है.