इंस्टाग्राम: स्टोरीज फीचर में फंड इकट्ठा करने के लिए नए टूल की हो रही है टेस्टिंग
कंपनी ने अभी तक आधिकारिक रूप से इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है.
पुलवामा अटैक के बाद शहीदों की मदद के लिए आम लोग सोशल मीडिया के जरिए आगे आए हैं. कुछ खबरें ऐसी भी आई थीं जहां लोगों ने गलत तरीकों से शहीदों की तस्वीरों का इस्तेमाल ठगी के लिए किया. लेकिन अब इंस्टाग्राम ऐसी मदद के लिए एक नया टूल लाने पर काम कर रहा है. इंस्टाग्राम अपने स्टोरीज फीचर में एक दान स्टीकर का टेस्टिंग कर रही है, जो समाज सेवा या निजी कारणों से फंडरेजिंग और दान इकट्ठा करने का टूल है.
टिपस्टर (कंपनियों की अंदरुनी जानकारी मुहैया कराने वाला) जेन मंचुन वोंग ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "इंस्टाग्राम 'डोनेशन' स्टीकर पर काम कर रही है. यह यूजर्स को अपने पसंदीदा गैर-लाभकारी के लिए फंड जुटाने में सक्षम बनाता है."
फेसबुक इस तरह के फंड इकट्ठा करने वाले टूल्स साल 2015 से ही मुहैया करा रहा है. हाल ही में उसने इन डोनेशंस से जुड़े शुल्कों में भी कटौती की है.
द वर्ज की रिपोर्ट में कहा गया, "पिछले कुछ सालों से, इंस्टाग्राम अपने प्लेटफार्म पर भुगतान को लेकर प्रयोग कर रहा है, लेकिन अभी तक कंपनी ने केवल परीक्षण करने के लिए फीचर्स जारी किए हैं, जिनमें चुनिंदा यूजर्स को स्पा के अप्वाइंटमेंट्स और रेस्तरांओं के रिजर्वेशन की सुविधा शामिल है."
कंपनी ने अभी तक आधिकारिक रूप से इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है, इसलिए यह साफ नहीं है कि इस स्टीकर को लोगों के लिए कब जारी किया जाएगा.