नई दिल्ली: F8 एनुअल डेवलपर कांफ्रेंस के पहले दिन फेसबुक ने अपने फोटो शेयरिंग एप यानी की इंस्टाग्राम के लिए नए फीचर्स का एलान किया है जो लोगों को एक दूसरे से जोड़ेगा. अगले अपडेट में इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को शॉपिंग करने का भी ऑप्शन देगा. लेकिन ये कैसे अलग होगा यानी की अगर किसी क्रिएटर ने कोई कपड़े पहने हैं तो आप उसपर तुरंत क्लिक कर उस कपड़े को खरीद सकते हैं. ये आप एप के अंदर रहकर ही कर सकते हैं. यूजर्स को बस पोस्ट पर टैप करना होगा जिसके बाद आपके पास जानकारी आ जाएगी कि उस व्यक्ति ने क्या पहना है और खरीदने का ऑप्शन मिल जाएगा. हालांकि फेसबुक ने अभी इस बात का एलान नहीं किया है कि इस फीचर को फिलहाल कहां कहां दिया जाएगा.
इस फीचर की शुरूआत अगले हफ्ते से हो रही है जिसमें Aimee Song, alissa ashley, alondra, alyssa और दूसरे शामिल है.

फेसबुक ने ये भी एलान किया है कि इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को ये ऑप्शन देगा जिससे वो नॉन प्रोफिट कॉज़ के लिए पैसे जमा कर सकें. इस चीज के लिए इंस्टाग्राम स्टिकर्स की भी सुविधा देगा. लेकिन फिलहाल के लिए ये फीचर अमेरिका में उपलब्ध होगा.

इंस्टाग्राम अपने कैमरा के लिए भी नया फीचर लेकर आएगा जिसमें क्रिएट मोड को शामिल किया जाएगा. इसमें यूजर्स बिना फोटो और वीडियो के कुछ भी शेयर कर पाएंगे. इससे आप अपने आप को आसानी से जाहिर कर सकते हैं.