Facebook के स्वामित्व वाले Instagram ने फोटो या वीडियो शेयर करने को लेकर नियम में सख्ती को बढ़ा दिया है. Instagram ने सेल्फ-हार्म से जुड़ी तस्वीर या वीडियो को शेयर करने वाले नियन को आगे भी जारी रखने का फैसला किया है. बता दें कि फोटो शेयरिंग प्लैटफॉर्म Instagram पर ऐसी तस्वीरें और ग्राफिक्स पूरी तरह बैन हैं, जिनमें कोई खुद को नुकसान पहुंचाते हुए दिखाई दे.
Instagram ने यह बैन साल 2017 में उस वक्त लगाया था जब टिश टीनेजर मॉली रसेल ने इस प्लेटफॉर्म पर एक सेल्फ हार्म वाला वाीडियो देखने के बाद आत्महत्या कर ली थी.
अब एक बार फिर इंस्टाग्राम के हेड एडम मॉसरी ने एक पोस्ट लिखा है जिसमें बताया है कि इस बैन को आगे भी जारी रखा जाएगा. उन्होंने कहा,'' हमने अपनी पॉलिसीज को आगे भी जारी रखा है.हमारी कोशिश है कि पहले से ज्यादा सेल्फ-हार्म और आत्महत्या से जुड़े कंटेंट को रोका जा सके.''
एडम मॉसरी ने आगे कहा,''Instagram प्लैटफॉर्म पर आत्महत्या जैसे कंटेंट को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी है जिसकी मदद ली जा सकती है.'' उन्होंने यह भी कहा कि ये बैन में मीम्स या कार्टून्स पर भी लागू होता है.
यह भी देखें
अब ‘इंस्टाग्राम थ्रेड्स’ से करें करीबी दोस्तों से चैट, जानें इस नए मैसेजिंग एप में क्या होगा खास
Facebook और Instagram में नया फीचर आया, अब 'Story' में शेयर करें म्यूजिक वीडियो