इंटेक्स ने लॉन्च किया सबसे सस्ता नॉगट 7 ओएस वाला स्मार्टफोन एक्वा A4, कीमत 4199 रुपये
![इंटेक्स ने लॉन्च किया सबसे सस्ता नॉगट 7 ओएस वाला स्मार्टफोन एक्वा A4, कीमत 4199 रुपये Intex Aqua A4 With Android 7 0 Nougat Launched At Rs 4199 इंटेक्स ने लॉन्च किया सबसे सस्ता नॉगट 7 ओएस वाला स्मार्टफोन एक्वा A4, कीमत 4199 रुपये](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/09233452/intexaqua4g_main_1494320998463.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: घरेलू हैंडसेट निर्माता इंटेक्स टेक्नोलॉजीज़ ने एक्वा A4 स्मार्टफोन लॉन्च किया. इसकी कीमत महज 4,199 रुपये रखी गई गहै.
ये अब तक का सबसे सस्ता एंड्रॉयड नॉगट 7 स्मार्टफोन है. अक्वा 4 में 4- इंच का डब्ल्यूवीजीए (480X800 पिक्सल) डिस्प्ले, इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम के दी गई है. इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी है जो 64 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.
इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है वहीं 2 मोगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. 4G VoLTE वाले इस स्मार्टफोन में 1750mAh की बैटरी दी गई है.
इटेक्स टेक्नोलॉजीज के निदेशक और व्यवसाय प्रमुख, निधि मारकंडेय ने कहा, "सबसे नए एंड्रॉयड के साथ सबसे कम कीमत वाले एक्वा A4 को पेश करने के साथ, इंटेक्स ने एक बार फिर सभी के लिए बाजार में सबसे सस्ती कीमत पर उन्नत टेक उत्पाद पेश किया है."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)