नई दिल्ली: अपने 4G VoLTE पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए इंटेक्स टेक्नॉलजीज़ ने एक्वा स्ट्रांग 5.1 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किया जो 5,490 रुपये कीमत के साथ उपलब्ध है.
इंटेक्स टेक्नॉलजीज की निदेशक और व्यापार प्रमुख निधि मार्के डे ने एक बयान में कहा, "एक्वा स्ट्रांग 5.1 प्लस के साथ हमारा लक्ष्य डेटा की समझ रखने वाले उपभोक्ताओं को एकदम सही स्मार्टफोन मुहैया कराना है। यह तेज और बाधारहित इंटरनेट कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर डिजायन किया गया है।"
यह स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध है. इसमें 5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दी गई है. डिवाइस में 1.3GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर, साथ में एक जीबी रैम दी गई है. यह एंड्रायड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलइडी फ्लैश के साथ है साथ ही सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 2,000mAh की बैटरी, 8 जीबी इनबिल्ट मेमोरी दी गई है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.