नई दिल्लीः रिलायंस जियो के साथ साझेदारी करने के बाद घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड इंटेक्स टेक्नोलॉजीज ने अपने स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को 25 जीबी अधिक डेटा देने की घोषणा की. इस योजना के तहत, सभी इंटेक्स 4G स्मार्टफोन यूजर्स जियो कनेक्शन पर हर रिचार्ज पर 5 जीबी अतिरिक्त डेटा पाएंगे, जोकि 309 रुपये या इससे अधिक के रिचार्ज प्लान पर मिलेगा.
यह ऑफर अधिकतम पांच रिचार्ज तक के लिए सीमित है. ऐसे में आप 5 रिचार्ज साइकिल तक 25 जीबी डेटा पा सेकंगे.
इंटेक्स टेक्नोलॉजीज, मोबाइल की निदेशक और बिजनेस हेड, निधी मार्कंडेय ने कहा कि ''दुनिया का सबसे बड़ा एंड-टू-एंड आईपी नेटवर्क जियो और इंटेक्स के पैन-इंडिया मोबाइल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का एक साथ आना उपभोक्ताओं के लिए एक खुशी की बात है.''