फेसबुक के इंवेस्टर्स ने जुकरबर्ग पर बनाया दबाव, कहा- छोड़िए चेयरमैन की गद्दी
फेसबुक की पीआर कंपनी द्वारा अपने प्रतिद्वंदियों और आलोचकों के खिलाफ सोशल मीडिया पर खबर चलाने के बाद उपजे विवाद में कंपनी के चेयरमैन मार्क जुकरबर्ग की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कंपनी के इंवेस्टर्स ने उनपर चेयरमेन पद छोड़ने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है.
वाशिंगटन: फेसबुक के संस्थापक और चेयरमैन मार्क जुकरबर्ग पर अपने पद को छोड़ने का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. कंपनी के इंवेस्टर्स जुकरबर्ग पर यह दबाव मीडिया में छपी के एक खबरे के बाद बनाया है. खबर के मुताबिक फेसबुक ने कथित रूप से एक ऐसे पीआर फर्म को हायर किया था जो कंपनी के प्रतिद्वंदियों और आलोचकों के खिलाफ खबरें सोशल मीडिया पर चलाता था. इन खबरों में फेसबुक के प्रतिद्वंदियों और आलोचकों को यहूदी धर्म के खिलाफ बताया जाता था.
इस मीडिया रिपोर्ट के सामने आने के बाद फेसबुक में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले जोनस क्रोन ने मार्क जुकरबर्ग से मुलाकात की. उन्होंने जुकरबर्ग से पद छोड़ने का आग्रह किया है. इंवेस्टर जोनस क्रोन का कहना है कि फेसबुक एक कंपनी है और इसमें चेयरमैन और सीईओ का पद अलग-अलग व्यक्ति के पास होना चाहिेेए.
इससे पहले अमेरिका अखबारों में खबर छपी थी कि फेसबुक ने अपने प्रचार के लिए एक पीआर फर्म को हायर किया है. खबरों के मुताबिक इस फर्म ने फेसबुक के आलोचकों और प्रतिद्वंदियों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाली खबरें चला रही हैं. फेसबुक के चेयरमैन जुकरबर्ग ने इस फर्म के बारे में पहले से जानकारी होने की खबरों से इंकार कर दिया.
जुकरबर्ग ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट के बाद हमने अपनी टीम से इस संबंध में बात की और अब हमने उस फर्म की सेवा समाप्त कर दी है. फेसबुक के सीओओ ने भी पीआर फर्म के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी होने से मना कर दिया है.
यह भी पढ़ें-
मांग में सिंदूर लगाए पति रणवीर सिंह संग भारत लौटीं दीपिका पादुकोण, देखें सबसे पहली तस्वीरें
जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर