iOS 12.1 को आज किया जाएगा रोलआउट, ग्रुप फेस टाइम, नए इमोजी, कैमरा डेप्थ कंट्रोल जैसे फीचर्स होंगे शामिल
iOS 12.1 को जैसे ही रोलआउट किया जाएगा यूजर्स को ग्रुप फेसटाइम, डुअल सिम सपोर्ट जैसे फीचर्स मिल जाएंगे.
नई दिल्ली: एपल आज अपने लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को 70 नए इमोजी, रियल टाइम डेप्थ कंट्रोल, डुअल सिम फंक्शन और ग्रुप फेसटाइम के साथ रोलआउट करेगा. कंपनी ने प्रेस नोट में कहा था कि iOS 12.1 को 30 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा.
लेटेस्ट अपडेट की मदद से ग्रुप फेसटाइम सभी आईफोन और आईपैड यूजर्स को दिया जाएगा. ग्रुप फेसटाइम फीचर्स को सबसे पहले जून के महीने में WWDC में उतारा गया था. इस फीचर की मदद से एक बार में 32 लोगों के साथ फेस टू फेस ग्रुप कॉंफ्रेस कॉल कर सकते हैं. एपल ने कहा कि iOS 12.1 की मदद से फेसटाइम ज्यादा मजेदार और फ्लैक्सिबल होगा. इसे मैसेज एप में भी इंटिग्रेट किया जाएगा जहां आईमैसेज चैट की मदद से भी ग्रुप फेसटाइम को आसाना बनाया जा सकता है.
फेसटाइम में और अधिक फीचर्स को जोड़ने की बात कही जा रही है जिसमें एक्टिव स्पीकर का ऑटोमेटिक डिटेक्शन शामिल है. कोई चैट के दौरान कितना एक्टिव है उस हिसाब से ये अपने आप यूजर के इमेज को ले लेगा. ग्रुप फेसटाइम फीचर नए रिंगलेस नोटिफिकेशन को भी जोड़ेगा. बता दें कि iOS 12.1 की मदद आईफोन XS, आईफोन XS मैक्स और आईफोन XR में डुअल सिम सपोर्ट की सुविधा दी जाएगी.