नई दिल्ली: एपल हमेशा अपने हार्डवेयर लॉन्च को लेकर सीक्रेट रखता है और उसका खुलासा हमेशा फोन लॉन्च के अंतिम मिनट में करता है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है मानो ओएस को लेकर कुछ लीक्स सामने आए हैं. इस बार iOS12 बीटा वर्जन को लेकर ये कहा जा रहा है कि आईफोन X प्लस का स्क्रीन रेजॉल्यूशन थोड़ा बड़ा है. खबर की पुष्टि ब्राजील की एक न्यूज वेबसाइट iHelpBR ने की है.
वेबसाइट में इस बात का खुलासा किया गया है कि आनेवाले आईफोन X प्लस में 6.5 इंच का स्क्रीन होगा जिसका रेजॉल्यूशन 1242x2688 पिक्सल्स होगा. खुलासे में ये भी कहा गया है कि कैलेंडर, कॉंटैक्ट और मैसेज के लेआउट अब और बड़े होंगे. इसका मतलब ये हुआ कि आईफोन X प्लस आईपैड जैसा लैंडस्केप सपोर्ट करेगा. करंट आईफोन X मॉडल भी ये फीचर सपोर्ट करता है लेकिन बस कुछ लिमिटेड एप इंटरफेस के लिए ही.
एपल ने हालांकि इन सब चीजों को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन पिछले वीडियो के अनुसार जिसे @shaimizrachi ने अपने यूटूब्यूब पर डाला था उसमें इसके बारे में कहा गया है.
आईफोन X प्लस में ये कहा जा रहा है कि फोन ट्रिपल कैमरे के साथ आ सकता है. जहां कुछ चीजें पहले की तरह ही दी जाएंगी जिसमें पोर्ट और स्पीकर शामिल है. रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि आईफोन X प्लस मॉडल में टच आईडी और फेसआइडी को हटाया जा सकता है.