नई दिल्लीः अमेरिकी टेक कंपनी एपल के सॉफ्टवेयर को लेकर मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. एपल डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 11 में एक बग सामने आया है. इस बग में एक खास कैरेक्टर की वजह से डिवाइस के मैसेज एप क्रैश हो रहे हैं. इस बग के कारण यूजर व्हाट्सऐप, फेसबुक मैसेंजर, आउटलुक और जीमेल तक एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.


द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक एपल के iOS 11.2.5 में ये बग आ रहा है. इस बग में एक तेलगू कैरेक्ट जिस भी प्लेटफॉर्म पर भेजा जा रहा है वह क्रैश हो जा रहा है. जैसे अगर ये तेलगू कैरेक्टर imessage पर भेजा जाए तो मैसेज पर क्लिक करते ही imessage क्रैश हो जाता है और कुछ देर के लिए यूजर इस एप को एक्सेस नहीं कर पाता. ठीक ऐसा ही व्हाट्सएप या फेसबुक मैसेंजर के साथ भी होता है. इसपर ये कैरेक्टर मैसेज आने पर एप क्रैश हो जाती है.



ये है तेलगू कैरेक्टर

एपलप इस बग को सुधारने के लिए iOS 11.3 का अपडेट जारी करने की योजना बना रहा है. हालांकि तब तक के लिए अगर आप एपल के डिवाइस इस्तेमाल करते हैं तो तेलगू कैरेक्ट वाले मैसेज पर क्लिक ना करें.
एपल के सॉफ्टवेयर में इससे पहले भी ऐसे बग आ चुके हैं जब एक लिंक को क्लिक करते ही आईफोन हैंग हो जाता था. इस बग को देखते हुए एपल ने iOS 11.2.5 अपडेट जारी किया और बग हटाया जा सका. 2016 में भी एक छोटे वीडियो के कारण आईफोन के क्रैश होने की खबर सामने आई थी.