नई दिल्लीः एपल ने अपने एजुकेशन इवेंट में 9.7 इंच वाला सस्ता आईपैड लॉन्च किया है ये एपल पेंसिल सपोर्टिव होगा. ये आईपैड खास कर स्टूडेंट्स के लिए उतारा गया जो अब तक की सबसे सस्ती कीमत में स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध होगा. भारत में ये नया आईपैड अप्रैल में आएगा.


कीमत


9.7 इंच वाले इस आईपैड के 32 जीबी मॉडल की कीमत 329 डॉलर (करीब 21,500 रुपये) रखी गई है. स्टूडेंट्स के लिए ये आईपैड 299 डॉलर (करीब 19,000 रुपये) में उपलब्ध होगा. वहीं इसके वाई-फाई + सेल्यूलर मॉडल की कीमत 459 डॉलर (लगभग 29763 रुपये) रखी गई है. भारत में इस इसके 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 28,000 रुपए तो वहीं 32 जीबी (वाई-फाई+सेल्यूलर) मॉडल की कीमत 38,600 रुपए होगी.


क्या हैं स्पेसिफिकेशन


एपल 9.7 इंच के आईपैड में A10 फ्यूजन चिप दी गई है. यही चिप एपल ने अपने आईफोन 7 में दी थी. एजुकेशन को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए इस आईपैड के फ्रंट पर टचआईडी दी गई है. इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो फेसटाइम कॉल को बेहतर क्वालिटी देगा.


कंपनी का दावा है कि A10 फ्यूजन प्रोसेसर चिप वाला ये नया आईपैड 10 घंटे का बैटरी बैकअप देता है. ये एआर (आग्मेन्ट रिएलिटी) एप को सपोर्ट करेगा. एपल ने कहा है कि स्टूडेंट्स के लिए कंपनी आईक्लाउड स्टोरेज को फ्री में 200 जीबी तक अपग्रेड भी करेगी.


इस नए आईपैड में नई एप एपल टीचर दी जाएगी. ये एप एक ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम है जो स्कूल के टीचर्स के लिए डिजाइन किया गया है. इसके अलावा इसमें Swift Playgrounds भी देगा. Swift एपल की कोडिंग लैंग्वेज है इसकी मदद से जो भी कोड करना चाहता है वो यहां कोडिंग कर सकेगा.